‘नचांगे सारी रात’, ‘गल्लां गोरियां’ और ‘दारू विच प्यार’ जैसे हिट गाने गाने वाले पॉप सिंगर तरसेम सिंह सैनी (Tarsem Singh Saini) जिन्हें लोग ताज (Singer Taz) के नाम से जानते हैं. वो इब इस दुनिया में नहीं (Singer Taz Death) रहे. 54 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. बताया जा रहा है कि लीवर फेलियर की वजह से उनका निधन हो गया. 90 और 2000 के दशक में पॉप म्यूजिक के लिए उन्हें जाना जाता है. पॉप सिंगर Taz के निधन के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
तरसेम सिंह सैनी (Tarsem Singh Saini) का निधन 29 अप्रैल, 2022 को लंदन में हुआ. बताया जा रहा है कि वो पिछले काफी समय से हर्निया की बीमारी से जूझ रहे थे. पिछले 2 सालों से वह काफी बीमार थे और कोमा में थे. पिछले महीने ही यानी मार्च में वह कोमा से बाहर आए थे.
सिंगर के निधन से संगीत जगत में शोक की लहर है. उनके जानने वाले दुखी नजर आ रहे हैं और सिंगर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सिंगर बल्ली सागू ट्विटर पर सिंगर ताज की एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘RIP भाई @tazstereonation आप वाकई बहुत याद आएंगे.’
अमाल मलिक ने भी ट्विटर पर अपनी संवेदना साझा की.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Taz हर्निया से पीड़ित थे. उनकी सर्जरी होनी थी, हालांकि कोविड आने के कारण उनकी सर्जरी में देरी हुई. इस साल 23 मार्च को उनके परिवार ने बयान जारी कर उनके कोमा से बाहर आने की जानकारी दी थी.
आपको बता दें कि 90s में आए बैंड स्टीरियो नेशन के वे लीड सिंगर थे. उन्होंने बॉलीवुड की भी बड़ी फिल्मों के लिए गाने गाए हैं. उन्होंने ‘कोई मिल गया’, ‘तुम बिन’, ‘Gallan Gorian’ और ‘बाटला हाउस’ के गाने गाए हैं. बाटला हाउस में उन्होंने पॉपुलर सिंगर ध्वनि भानुशाली के साथ कोलाबोरेट किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood, Entertainment, Singer
FIRST PUBLISHED : April 30, 2022, 13:08 IST