मुंबईः रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से शादी के बाद कपूर परिवार ने बहुत ही धूमधाम से नई-नवेली दुल्हन आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का फैमिली में स्वागत किया. अब रणबीर कपूर की 11 साल की भांजी और रिद्धिमा कपूर साहनी की बेटी समारा (Samara Sahni) ने भी आलिया का परिवार में स्वागत किया है. समारा साहनी ने इंस्टाग्राम पर मामा-मामी यानी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की वेडिंग फोटोज (Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Wedding Pics) शेयर करते हुए प्यारी आलिया मामी का वेलकम किया और उनके लिए पोस्ट भी लिखा.
समारा ने इंस्टाग्राम पर रणबीर-आलिया कुल दो फोटोज शेयर की हैं. जिनमें से एक में आलिया-रणबीर की वेडिंग फोटो है और दोनों साथ में पोज करते नजर आ रहे हैं. वहीं एक अन्य फोटो में आलिया पूरे कपूर परिवार के साथ पोज दे रही हैं. फोटो से पता चलता है कि ये आलिया की मेहंदी सेरेमनी की फोटो है. जिसमें समारा नीचे बैठी हुई हैं.
फोटो शेयर करते हुए समारा लिखती हैं- ‘परिवार में आपका स्वागत है आलिया मामी. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.’ 11 साल की समारा के पोस्ट पर रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने भी प्रतिक्रिया दी है. नीतू कपूर ने समारा के पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए लिखा- ‘Awww ये बहुत ही प्यारा था.’ इसके साथ ही उन्होंने कुछ हार्ट इमोजीज भी अपने कॉमेंट के साथ पोस्ट लिखा.
आलिया के लिए समारा का पोस्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @samarasahnii)
बता दें, समारा रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी और बिजनेसमैन भारत साहनी की बेटी हैं. जिनका जन्म 2011 में हुआ था. कपूर फैमली के साथ अक्सर समारा की तस्वीरें सामने आती रहती हैं. गौरतलब है कि, आलिया और रणबीर ने 14 अप्रैल को अपने परिवार और करीबियों की मौजूदगी में रणबीर के बांद्रा स्थित वास्तु अपार्टमेंट में एक-दूसरे का हाथ थामा. दोनों करीब 5 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alia Bhatt, Ranbir kapoor