राधिका मदान (Radhika Madan) ने ‘पटाखा’, ‘अंग्रेजी मीडियम’ और अन्य बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. उन्होंने कलर्स टीवी के शो ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. राधिका मदान एक फैशनिस्टा हैं. आइए, एक्ट्रेस के बर्थडे पर उनकी जिंदगी के साथ-साथ उनके फैशन च्वॉइसेज पर ध्यान दें. (Instagram/radhikamadan)