मुंबईः द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में इस हफ्ते के एपिसोड में जर्सी एक्टर्स शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur ) और पंकज कपूर (Pankaj Kapur) नजर आएंगे. जो शो में अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे हैं. द कपिल शर्मा शो में कपिल शर्मा ने हमेशा की तरह शो में आए मेहमानों के साथ खूब मस्ती की और सवाल-जवाब भी किए. शो के होस्ट कपिल शर्मा ने पहले शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर को स्टेज पर बुलाया और फिर पंकज कपूर को भी इन्वाइट किया. कपिल शर्मा ने मृणाल ठाकुर से मजाकिया अंदाज में पूछा – ‘क्यों क्रिकेट खेलने से रोक रही हैं आप, सफेद जर्सी आपको धोनी पड़ती है इसलिए?’
कपिल के सवाल के जवाब में मृणाल ठाकुर बड़ी ही मासूमियत के साथ कहती हैं कि वह अपनी प्राइवेट लाइफ से लेकर नौकरी और घर के बिलों का भुगतान करने तक, सब कुछ संभाल लिया है. जिस पर शाहिद ने उन्हें टोकते हुए कहा- ‘मैं करूंगा फिल्म में काम, ऐसा मत सोचना कि कुछ करेगा ही नहीं ये पिक्चर के अंदर. इतना नालायक भी नहीं हूं.’
इसके बाद कपिल शर्मा दिग्गज अभिनेता और शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर को स्टेज पर बुलाते हैं. पंकज आते ही कहते हैं- ‘मेरी तो हालत खराब हो गई है. आप शाहिद को भी देख लो. ऐसे खड़ा है जैसे पीटीए मीटिंग में पापा बिना बताए आ गए.’ ये सुनते ही पूरी ऑडियंस हंसने लगती है.
इसके बाद पंकज बताते हैं कि कैसे वह एक आदमी को अक्सर टीवी पर धोती में देखते थे. वह व्यक्ति बहुत ही प्रतिभाशाली और कुशल था. वह हमेशा अपने निर्देशक दोस्तों से उसके बारे में बात करते थे. इसके साथ ही पंकज ने कपिल शर्मा की ओर इशारा किया. वह कहते हैं- ‘आज मैं उसी लड़के के शो पर खड़ा हूं.’ ये सुनकर कपिल शर्मा खुश हो जाते हैं.
यहां पंकज कपूर ने बताया कि शाहिद कपूर को क्रिकेट से हमेशा ही प्यार रहा है. उन्होंने शाहिद कपूर से जुड़ी एक घटना का जिक्र करते हुए कहा- ‘जब शाहिद छोटे थे, मुझसे आकर कहते हैं- बाबा आपको पता है मैं आपसे कितना प्यार करता हूं. जब मैंने उससे पूछ कितना, तो शाहिद ने कहा- जितना खुदा अपने बंदों से करता है.’
इसके बाद कपिल ने पंकज कपूर से पूछा कि क्या वह बचपन में अपने बेटे (शाहिद) से ज्यादा शरारती थे. पंकज ने जवाब दिया, “मैं सच कहूंगा, या कम से कम मैं कोशिश करूंगा, मैं शरारती था, लेकिन उसके पास एक शरारती गुण है जो मेरे पोते (ज़ैन) में भी है. गुण यह है कि शरारत करने के बाद वे मुड़कर आपकी ओर ऐसे देखते हैं जैसे कह रहे हों, ‘अब बताओ? इस पर शाहिद कहते हैं- क्या आपको ये याद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jersey, Kapil sharma, Shahid kapoor