Jayeshbhai Jordaar Trailer Out: इस साल कई बड़ी फिल्में धमाल मचा चुकी हैं तो कई रिलीज के लिए तैयार हैं. जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. ऐसी ही फिल्म है रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर ‘जयेशभाई जोरदार’ (Jayeshbhai Jordaar). फिल्म का ट्रेलर (Jayeshbhai Jordaar Trailer) रिलीज हो गया है, जिससे पता चलता है कि रणवीर सिंह एक बार फिर दर्शकों के बीच तहलका मचाने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों के बीच छाया हुआ है. फिल्म के ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म दर्शकों के मन में कई सवाल खड़े करने वाली है.
इन फिल्मों की जबरदस्त सफलता पहले ही दर्शकों को हैरान कर चुकी है और अब रणवीर सिंह ‘जयेशभाई जोरदार’ बनकर सिनेमाघरों में धमाका करने को तैयार हैं. यह फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज डेट तो पहले ही सामने आ चुकी है, अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. जिसे लेकर रणवीर सिंह और उनके फैन काफी एक्साइटेड हैं.
वैसे भी चाहे उनकी डेब्यू फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ हो, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’, ‘गली बॉय’ या उनकी हालिया रिलीज ’83’ अपनी इन फिल्मों के जरिए वह साबित कर चुके हैं कि वह एक वर्सेटाइल एक्टर हैं, जो किसी भी रोल में आसानी से ढल सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood news, Ranveer Singh