रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’(Jayeshbhai Jordaar) शुक्रवार को रिलीज हुई. फिल्म पर दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. इसी बीच सोशल मीडिया पर रणवीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह (Ranveer Singh spent time with children) बच्चों के साथ मस्ती और डांस करते हुए दिख रहे हैं. रणवीर के इस वीडियो को देखकर उनके चाहने वाले बेहद खुश हैं.
बता दें कि रणवीर सिंह का यह वीडियो मुंबई के जुहू के एक थिएटर का है. जहां पर फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’(Jayeshbhai Jordaar special screening) की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई थी. फिल्म स्क्रीनिंग में शामिल हुए रणवीर ने अपना ज्यादा वक्त बच्चों के साथ समय बिताया. वह बच्चों के साथ बातें करने के साथ ही उनके साथ ‘फायरक्रैकर’ गाने पर ठुमके लगाते हुए देखे गए.
रणवीर सिंह के तमाम फैन पेजों पर इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है. वहीं बॉलीवुड कैमरामैन विरल भयानी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर रणवीर का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रणवीर बच्चों के साथ केक काटते हुए और फिर उनके साथ डांस करते हुए देखे जा सकते हैं. इस दौरान रणवीर सिंह एक बार फिर से अपने यूनिक अतरंगी आउटफिट में देखे गए. वह मल्टी कलर सूट और ब्लैक गॉगल में हैंडसम लगे.
बता दें कि फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ को दिव्यांग ठक्कर ने लिखा और निर्देशित किया है. यश राज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में रणवीर जयेशभाई पटेल नाम के एक गुजराती व्यक्ति की भूमिका निभाई रहा है. यह फिल्म कन्या भ्रूण हत्या के मुद्दे पर आधारित है. इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा शालिनी पांडेय मुख्य भूमिका में हैं तो वहीं, फिल्म में बोमन ईरानी और रत्ना पाठक शाह भी हैं.
‘जयेशभाई जोरदार’ के बाद रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म
रणवीर अब ‘जयेशभाई जोरदार’ के बाद रोहित शेट्टी की मचअवेटेड फिल्म ‘सर्कस’ (Cirkus) में नजर आएंगे. फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर 23 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा, पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज, वरुण शर्मा समेत कई बड़े बेहतरीन एक्टर्स हैं. इसके अलावा वह करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट के साथ देखे जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood films, Ranveer Singh
FIRST PUBLISHED : May 14, 2022, 09:48 IST