फिल्म प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने अपने अलग स्टाइल के चलते इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान बनाई है. कॉप मूवीज के लिए फेमस रोहित की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाती हैं. रोहित अब OTT पर भी धमाका करने के लिए तैयार हैं. वह अपनी कॉप सीरीज का ऐलान कर चुके हैं, जिसका नाम है ‘इंडियन पुलिस फॉर्स (Indian Police Force)’. कॉप सीरीज के सेट से रोहित शेट्टी और शिल्पा शेट्टी (Rohit Shetty and Shilpa Shetty) का नया वीडियो भी सामने आया है.
दरअसल, रोहित शेट्टी की इस वेब सीरीज में शिल्पा शेट्टी कॉप का रोल निभाते हुए दिखाई देंगी. इस सीरीज में शिल्पा के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी पुलिस की भूमिका में नजर आएंगे. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित और शिल्पा का धाकड़ अंदाज देखने को मिल रहा हैं. वीडियो में शिल्पा हाथ में गन पकड़कर बड़े ही स्टाइल में रोहित के साथ वॉक करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा- ‘Ready. Shetty. Go…’
पहली बार फीमेल कॉप को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड
इससे पहले शिल्पा ने सीरीज से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था. इस तस्वीर में भी वह पुलिस की यूनिफॉर्म में थीं. उनके हाथ में बंदूक थी और पीछे चल रही कारों में आग लगी हुई थी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा था, “पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म में आग लगाने के लिए तैयार हूं. द एक्शन किंग रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में शामिल होने के लिए मैं सुपर थ्रिलर हूं.” शिल्पा शेट्टी के इस लुक से उनके फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं, रोहित शेट्टी के फैंस भी उनकी सीरीज में पहली बार फीमेल कॉप को देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
(फोटो क्रेडिट : Instagram @theshilpashetty)
‘सुखी’ और ‘निकम्मा’ के लिए भी काम कर रहीं शिल्पा
बात करें शिल्पा शेट्टी के दूसरे प्रोजेक्ट्स की, तो उनके पास पहले से ही ‘सुखी’ और ‘निकम्मा’ जैसी फिल्में हैं. इसी के साथ, वह हाल ही में रिएलटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ किरण खेर, रैपर बादशाह और मनोज मुतांशिर जज की भूमिका में थे. अब वह रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू भी करने जा रही हैं, जिसमें उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी होंगे. यह पुलिस जगत की वेब पर रिलीज होने वाली पहली कहानी होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो शो की शूटिंग गोवा में की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Rohit shetty, Shilpa shetty