विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘सरदार उधम’ (Sardar Udham) ने मंगलवार को तीन श्रेणियों में अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी 2022 (IIFA 2022) के तकनीकी अवॉर्ड्स जीते. एक्टर की इस जीत को देख उनकी लविंग वाइफ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif ) भी फूले नहीं समा रही हैं. उन्होंने अपने पति को खास अंदाज में बधाई दी हैं, जिसे देख विक्की कौशल भी अपना दिल हार बैठे.
दरअसल,कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पति विक्की कौशन की सफलता पर खुशी जताते हुए एक पोस्ट शेयर की हैं. जिसमें लिखा है -विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम को तीन अवॉर्ड्स मिलेंगे. इसे शेयर करते हुए कैटरीना ने तीन दिल वाली इमोजी भी शेयर की हैं .
कैटरीना के पोस्ट को विक्की कौशल ने अपना इंस्टा स्टोरी बना लिया और अपने वाइफ को जवाब देते हुए किस की बौछार कर दिया. उन्होंने कैटरीना को थैंक्यू बोलने के लिए जवाब में किसिंग स्टिकर जोड़ा है. कैट-विक्की का ये पोस्ट सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म में वायरल हो चुका है.
विक्की कौशल -कैटरीना कैफ इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट
जानिए क्या है ‘सरदार उधम’ की कहानी
‘सरदार उधम’ (Sardar Udham) बीते साल 2021 में 16 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. यह फिल्म एक पीरियड बायोपिक थी. फिल्म का डायरेक्शन शूजित सरकार ने किया और उन्होंने बेहद खूबसूरती से शहीद उधम सिंह के दुस्साहस को पर्दे पर उतारा है.
आपको बता दें कि सरदार उधम एक वीर स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए लंदन में माइकल ओ ड्वायर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस नृशंस हत्याकांड के वक्त माइकल ओ ड्वायर ब्रिटिश शासन काल के पंजाब के गवर्नर थे. माइकल ड्वायर ने जलियांवाला बाग में हुई सैकड़ों लोगों की हत्या को जायज बताया था.
विक्की कौशल की आने वाली फिल्म
अब विक्की कौशल की आने वाली फिल्मों की बात करें तो, उनके पास अभी फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’, मेघना गुलजार की ‘सैम बहादुर’ , आदित्य धर की ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ और शंशाक खेतान की ‘गोविंदा नाम मेरा’ है. एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो, एक्टर ने बीते साल 2021 में 9 दिसंबर को कैटरीना कैफ संग शादी रचाने के बाद लंबे समय से चर्चा में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Katrina kaif, Sardar Udham, Vicky Kaushal