‘हीरोपंती 2’ (Heropanti 2) का ट्रेलर जारी होने के बाद से ही फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. इस एक्शन एंटरटेनर को साजिद नाडियावाला पेश कर रहे हैं. फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) लीड रोल में हैं. फिल्म बहुत जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. फिल्म 29 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इसके लिए मेकर्स फिल्म के प्रोमोशन में जुटे हुए हैं. इसी बीच मेकर्स ने फिल्म के बारे में एक नया अपडेट देते हुए फिल्म के प्रोमोशन के साथ ही ऑडियंस की दिलचस्पी भी बढ़ा दी है. मेकर्स का कहना है कि टाइगर ने इस फिल्म के लिए स्टिक फाइटिंग सीखी है.
‘हीरोपंती 2’ के करीबी सूत्रों ने खुलासा किया है, “टाइगर श्रॉफ ने स्टिक फाइटिंग (Tiger Shroff Stick Fighting) आर्ट सीखी है. वह किसी फिल्म में पहली बार इस आर्ट को परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे. यह रूप कलारीपयट्टू की इंडियन मार्शल आर्ट के तहत आता है.” फिल्म का ट्रेलर ऑडियंस को पहली माइंड ब्लोइंग लगा है और इसने नेटिजन्स को अट्रैक्ट किया है.
मुख्य ख़बर
टाइगर श्रॉफ ने गाया सॉन्ग
टाइगर श्रॉफ को यह बताते हुए देखा गया कि जब उनकी फिल्मों में एक नए एक्शन सीक्वेंस पेश करने की बात आती है, तो उनका कोई कंपीटिशन नहीं है. ‘हीरोपंती 2’ के जरिए बतौर सिंगर टाइगर डेब्यू कर रहे हैं. उन्होंने फिल्म का ‘मिस हैरान’ सॉन्ग को गाया है. उनके इस गाने को खुद म्यूजिक के दुनिया के बादशाह एआर रहमान ने कंपोज किया है.
टाइगर श्रॉफ की सिंगिंग स्किल से हैरान हुए एआर रहमान
टाइगर श्रॉफ इंडस्ट्री के नए एक्शन हीरो
‘मिस हैरान’ सॉन्ग को फैंस ने खूब पसंद किया और कई लोगों ने इस गाने के लिए टाइगर की सराहना भी की. इसके लिए उन्हें ‘ऑलराउंडर’ का टैग भी दिया गया था. साजिद नाडियाडवाला की हीरोपंती फ्रेंचाइजी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को नए एक्शन हीरो के तौर पर टाइगर को दिया है. जब बड़े पर्दे पर पहले कभी न देखे गए एक्शन सीन को लाने की बात आती है तो टाइगर का एक अलग फैन बेस होता है.
हीरोपंती रिलीज डेट
और अब, टाइगर श्रॉफ ‘हीरोपंती 2’ के साथ ऑडियंस के लिए एक्शन का एक नया रूप पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म की कहानी रजत अरोड़ा ने लिखी है और इसका म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है. अहमद खान ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 29 अप्रैल 2022 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Tiger Shroff