Exclusive Interview With Purab Kohli: ओटीटी प्लेटफॉर्म Voot की एक नई पेशकश ‘द लंदन फाइल्स (The London Files)’ एक सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसमें 6 एपिसोड देखने को मिल रहे हैं. इस सीरीज में फिल्म ‘रॉक ऑन’ के बाद 6 साल बाद अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) के साथ एक्टर पूरब कोहली (Purab Kohli) स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच पूरब कोहली ने News18 Hindi से खास बातचीत की और अपने करियर से जुड़े कई बाते भी कीं.
अपने 19 साल के फिल्मी करियर पर बातचीत करते हुए पूरब ने कहा, ‘मेके लिए तो अब यह लाइफ हो गया है. 2003 को मेरी पहली फिल्म रिलीज हुई थी. वक्त मुझे कोई आइडिया नहीं था कि इतने साल मैं टिक पाऊंगा में इस इंडस्ट्री में. मैंने जब एक्टिंग शुरू की थी, तो मैं इसे अपना करियर मानता भी नहीं था. मुझे 5000 रुपये मिल रहे थे महीने के और पापा से पैसे भी नहीं लेने पड़ रहे थे और कॉलेज भी चल रहा था.. पहले मेरी पॉकेट मनी महीने की 800 रुपये थी और फिर इतने पैसे मिलने लगे तो मैं उक्त बस बहुत एक्साइटेड था.’
एक्टिंग को करियर नहीं बनाना चाहते थे पूरब कोहली
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा प्लान था कि एक्टिंग के साथ-साथ मैं अपना पढ़ाई चालू रखूंगा, जब तक ये चलेगा तो चलेगा, कुछ आइडिया नहीं था, क्योंकि मंडे से फ्राइडे तक मैं कॉलेज में रहता था और शूटिंग सिर्फ वीकेंड में ही हुआ करती थी. इसके बाद मेरी सैलरी भी बढ़ गई 20 से 25 हजार रुपये हो गई, फिर ट्रेवलिंग करने का मौका मिलने लगा. तो मैंने कभी सोचा नहीं था एक्टिंग में करियर बनाने के लिए, बस मैं तो मजे रहा था सिर्फ, लेकिन साल 2005 में मैंने फैसला लिया कि मुझे एक्टिंग में ही करियर बनानी है. तो मेरा ग्राफ काफी इंटरेस्टिंग है.’
पूरब ने अपने करियर के लिए लिया था एक बड़ा फैसला
पूरब कोहली ने अपने करियर में एक बड़ा फैसला लिया था, जो उनकी लाइफ की टर्निंग प्वाइंट थी. दरअसल, उन्होंने टीवी छोड़कर बड़े पर्दे पर आने का फैसला लिया था. वह कहते हैं, ‘2007 में हंसल मेहता से मिला था मैं, उन्होंने कहा मुझसे कि अगर तुम इतना टीवी करोगे तो पिक्चर कोई नहीं देगा तुम्हें. फिर मैं सोचा ये तो बड़ी अच्छी बात कही इन्होंने. मैं टीवी बहुत करता था, उस वक्त रोज मैं टीवी पर आता था. उसी सोच को लेकर मैंने टीवी गिव अप करने का फैसला लिया और इसी बीच मुझे फिल्म ‘रॉक ऑन’ में काम करने का मौका मिला और फिर उसके बाद तो मेरी फिल्में लगातार चालू हो गई.’
‘द लंदन फाइल्स’ में कैसा है पूरब कोहली का किरदार?
‘द लंदन फाइल्स’ में पूरब कोहली ‘अमर रॉय’ नाम के एक व्यक्ति की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. इस किरदार पर उनका कहना है, ‘मिस्टर रॉय एक मीडिया से जुड़ा एक व्यक्ति है, साथ ही एक बेटी का पिता भी है. कुछ डार्क हिस्ट्री भी है उसका, जो वह छुपाना चाहता है कि अगर वो सामने आ जाए तो पूरा एंपायर जो उसने बनाया हुआ है, वो गिर न जाए. मिस्टर रॉय का ग्राफ बड़ा अच्छा है.’
कैसी है ‘द लंदन फाइल्स’ की कहानी?
बता दें, ‘द लंदन फाइल्स’ एक सस्पेंस थ्रिलर सीरीज है, जो एक कठोर ‘एंटी-इमिग्रेशन लॉ’ पारित होने के बाद अशांति का वर्णन करती है, जो यूनाइटेड किंगडम में तबाही का कारण बनती है, क्योंकि यह वहां रहने वाले सभी अप्रवासियों की आजीविका को खतरे में डालती है. इसी के बीच, व्यक्तिगत उथल-पुथल और अवसाद से जूझ रहे अर्जुन रामपाल द्वारा निभाई गई हत्याकांड जासूस ओम सिंह, जो अपने इस काम से बचना चाहता है, इसी बीच जब ओम को अमर रॉय की बेटी के रहस्यमय ढंग से गायब होने की जांच करने के लिए मजबूर किया जाता है, तो उसका स्थिर जीवन एक अप्रत्याशित मोड़ लेता है. इसके बाद काले रहस्यों की एक श्रृंखला का खुलासा किया जा रहा है और उसके अतीत को सुलझाया जा रहा है. बेहतरीन ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर ‘द लंदन फाइल्स’ में सपना पब्बी, मेधा राणा, गोपाल दत्त, सागर आर्य, और ईवा जेन विलिस भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. छह-एपिसोड की यह श्रृंखला 21 अप्रैल से सिर्फ वूट सेलेक्ट पर स्ट्रीम हो रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |