कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी-स्टारर ‘भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. सभी जानते हैं कि यह फिल्म इसी नाम की अक्षय कुमार की साल 2007 में आई ब्लॉकबस्टर मूवी का सीक्वल है, जिसमें अक्षय के साथ विद्या बालन भी मुख्य भूमिका में थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. फिल्म के सीक्वल में कार्तिक और कियारा (Kartik Aaryan and Kiara Advani) अक्षय कुमार और विद्या बालन की भूमिका निभा रहे हैं, तो वहीं तब्बू भी मुख्य भूमिका में हैं.
अनीस बज्मी (Anees Bazmee) निर्देशित फिल्म की दूसरी किस्त को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इसी के साथ फैंस अक्षय और विद्या (Akshay Kumar-Vidya Balan) को भी काफी मिस कर रहे हैं कि ये दोनों एक्टर्स सीक्वल में नहीं हैं. अब निर्देशक अनीस बज्मी ने खुलासा किया है कि क्यों पहले पार्ट के एक्टर्स को इस फिल्म में नहीं रखा गया. ‘भूल भूलैया 2’ के ट्रेलर लॉन्चिंग के समय अनीस बज्मी ने बताया राजपाल यादव को छोड़कर फिल्म में सभी नए लोगों को कास्ट किया गया है.
‘स्क्रिप्ट ने मौका ही नहीं दिया’
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अनीस बज्मी ने कहा कि अक्षय और विद्या इस स्क्रिप्ट में फिट नहीं थे. उन्होंने कहा, “अक्षय कुमार बहुत अच्छे एक्टर हैं… हमारी दोस्ती भी अच्छी है… काश ऐसा होता कि इस फिल्म में उन्हें थोड़ा बहुत लेकर आ पाते, तो काफी फायदा भी होता. लेकिन स्क्रिप्ट ने मौका ही नहीं दिया. साथ काम करते तो बहुत खुशी की बात होती, लेकिन ये फिल्म के अंदर हमने बहुत अलग किस्म के स्क्रिप्ट पर काम किया है… राजपाल के अलावा सभी लोगों को बिल्कुल फ्रेश अप्रोच के साथ लिया है.”
पहले से भी ज्यादा शक्तिशाली हुई मोंजोलिका
‘भूल भुलैया 2‘ के ट्रेलर में मोंजोलिका की वापसी को दिखाया गया है, जो पहले की तुलना में और भी ज्यादा शक्तिशाली भी हो गई है. ट्रेलर की शुरुआत होती है डरावनी हवेली के साथ, जिसके दरवाजे पर तब्बू खड़े होकर किसी से बात करती नजर आती हैं. तब्बू कहती हैं कि 15 साल बाद फिर इस दरवाजे ने दस्तक दी है. इसके पीछे कोई साधारण आत्मा नहीं है, बल्कि काला जादू करने वाली एक मोंजोलिका है.
कार्तिक आर्यन की जबरदस्त एंट्री
इसके बाद एंट्री होती है कार्तिक आर्यन की, जो भूतों के बीच पले-बड़े होने की बात कहते हैं. वहीं, कियारा के कैरेक्टर के साथ उनकी नोंक-झोंक भरी केमेस्ट्री देखने को मिलती है. ट्रेलर से जाहिर होता है कि ‘भूल भुलैया’ की ही तरह ‘भूल भुलैया 2’ भी दर्शकों को डराने के साथ ही पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर करने वाली है. कुल 3 मिनट 12 सेकेंड के ट्रेलर में कार्तिक आर्यन अपने जबरदस्त अवतार में नजर आ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akshay kumar, Bhool Bhulaiyaa 2, Kartik aaryan, Kiara Advani, Vidya balan