मुंबईः बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बीते दिनों एक विज्ञापन के चलते ट्रोल्स के निशाने पर आ गए. अजय देवगन (Ajay Devgn) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ पान मसाला का विज्ञापन करने के चलते अक्षय कुमार लोगों के निशाने पर आ गए. एक्टर के फैंस ने भी नाराजगी जाहिर की, जिसके बाद अब अभिनेता ने तंबाकू ब्रांड का एड करने के लिए माफी मांगी है. आलोचकों के निशाने पर आने के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar tobacco Ad) ने सोशल मीडिया पर एक माफीनामा जारी किया है और पान मसाला का एड करने पर माफी मांगी है.
अक्षय कुमार अक्सर यह कहते पाए गए हैं कि वह किसी भी तरह का नशा नहीं करते. वह ना तो शराब पीते हैं, ना सिगरेट और ना ही दूसरा कोई नशा. फैंस को अक्षय अक्सर हेल्दी लाइफ जीने की नसीहतें देते हैं. ऐसे में उन्होंने अपने फैंस से माफी मांगते हुए पान मसाला के ऐड से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. अपने पोस्ट में उन्होंने बताया कि अब वह इस विज्ञापन के ब्रांड एंबेसडर नहीं हैं.
अक्षय कुमाने मांगी माफी
अपने पोस्ट में अक्षय कुमार ने लिखा- ‘आई एम सॉरी. मैं आप सभी मेरे शुभचिंतकों और फैंस, सभी से माफी मांगना चाहता हूं. पिछले कुछ दिनों में आपकी प्रतिक्रियाओं ने मुझे बहुत ज्यादा प्रभावित किया है. हालांकि, मैंने कभी तंबाकू को प्रमोट नहीं किया और ना ही करूंगा. विमल इलायची के साथ अपने एसोसिएशन को लेकर आपकी जो भी प्रतिक्रियाएं सामने आईं, मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं. इसलिए पूरी विनम्रता के साथ इनका सम्मान करता हूं.’
अक्षय कुमार का पोस्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @akshaykumar)
अक्षय कुमार ने आगे लिखा- ‘मैंने फैसला किया है कि विज्ञापन से मिली फीस को मैं अच्छे काम में लगाउंगा. हो सकता है, कानूनी कारणों से ब्रांड इसे कुछ समय तक ऑनएयर रखे. जब तक कॉन्ट्रैक्ट की लीगल अवधि पूरी नहीं हो जाती, तब तक एड ऑनएयर हो सकता है. लेकिन, मैं वादा करता हूं कि भविष्य में अपने निर्णय को लेकर सचेत रहूंगा. बदले में मैं हमेशा आपका प्यार और दुआएं मांगता रहूंगा.’
गौरतलब है कि, कुछ दिनों पहले ही अक्षय कुमार का एक एड रिलीज हुआ था. जिसमें वह अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ एक पान मसाला एड में नजर आए थे. जिसके बाद एक्टर के फैंस ने इसे लेकर नाराजगी जताई. सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आने और फैंस की निराशा देखने के बाद अब अभिनेता ने इस एड से पीछे हटने का फैसला किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akshay kumar, Bollywood, Bollywood news