अभिषेक बच्चन शर्मीले हैं. वह कई बार अजनबियों से बात करने में भी झिझकते हैं. एक बार उन्होंने सिद्धार्थ कानन के साथ बातचीत में अपनी इस अजीब आदतों के बारे में बताया था. अभिषेक ने बताया, मेरी कुछ अजीब आदतें हैं. मैं अगर कहीं बाहर हूं और शाम को मेरी वाइफ कॉल करे पूछती हैं, दिन कैसा गुजरा वगैरह…नॉर्मल पति-पत्नी की बातें. वह बोलेंगी, खाना खाया? मैं जवाब दूंगा, नहीं. फिर वह पूछेंगी कि क्या खाना है और तब वह ऑर्डर करेंगी… मैं रूम सर्विस को नहीं बुला सकता. ऐश्वर्या को रूम सर्विस को फोन करना पड़ता है वर्ना मैं खाना नहीं खाता. मुझे दिक्कत है. मुझे किसी अजनबी से फोन पर बात करने में दिक्कत होती है. (फोटो साभार instagram @aish.abhifc)