हुमा कुरैशी के भाई और एक्टर साकिब सलीम (Huma Qureshi Brother Saqib Saleem)पिछले ढाई साल से एक महिला के साथ रिलेशनशिप में है. इस महिला का भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत नाम है और वह एक प्रमुख सेलिब्रिटी स्टाइलिस्टों में से एक हैं. उन्होंने कई बॉलीवुड एक्टर्स के फैशन में नए ट्रेंड करती आई हैं. इस महिला का नाम अनीशा जैन है. वह इन दिनों शाहिद कपूर (Shahid Kapoor Stylist) के लिए स्टाइलिस्ट का काम कर रही हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री इतने बड़ी स्टाइलिस्ट और एक्टर के रिलेशनशिप को ढाई साल तक सीक्रेट रखना बहुत बड़ी बात है. कहा जा रहा है दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
अनीशा जैन (Anisha Jain Instagram) के लेटेस्ट इंस्टग्राम रील से इसका संकेत भी मिल रहा है. अनीशा ने हाल मे शाकिब सलीम के बर्थडे पर उन्हें विश करते हुए रील शेयर किया था. इसमें दोनों कई रोमांटिक और कैंडिड पलों देखा गया. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने कहा, “साकिब और अनीशा ने इसे कभी सार्वजनिक नहीं किया, लेकिन अंदाजा ला सकते हैं कि देर-सबेर वे अपने स्थिर और मजबूत रिलेशनशिप के बारे में खुलकर सामने आएंगे.”
रिपोर्ट के मुताबिक, जब अनीशा जैन (Anisha Jain Reaction) से चल रहे इस बज पर सवाल पूछा गया, तो वह थोड़ी देर कर शांत रहीं और बाद में कहा,”आपका सवाल क्या है?” और उन्होंने कॉल काट दिया. वहीं, साकिब (Saqib Saleem Instagram) से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “आप लोगों से सवाल पूछे? आपने कॉल किया उसके लिए धन्यवाद लेकिन मेरे पास इसका जवाब नहीं है. “
अनीता पिछले 15 साल से फैशन इंडस्ट्री का हिस्सा
बता दें कि अनीशा लगभग 15 वर्षों से फैशन इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और उन्होंने शाहिद कपूर, राजकुमार राव और ईशान खट्टर समेत कई बॉलीवुड स्टार्स को स्टाइल किया है. बात करें साकिब के वर्कफ्रंट की, तो उन्होंने कई फिल्में की हैं और वह आखिरी बार कबीर खान की ’83’ में नजर आए थे. उन्होंने मोहिंदर अमरनाथा का किरदार निभाया था.
VIDEO: फैमिली वेकेशन पर हुमा कुरैशी और साकिब सलीम ने की खूब मस्ती, फैंस ने लुटाया प्यार
साकिब सलीम वेब सीरीज
साकिब सलीम (Saqib Saleem Web Series) ने ‘रंगबाज’, ‘क्रैकडाउन’ और ‘अनपॉज्ड’ जैसे ओटीटी शो में भी अच्छा काम किया है. उन्होंने यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी साल 2011 की फिल्म ‘मुझसे फ्रैंडशिप करोगे’ से अपने करियर शुरुआत की. साकिब ने ‘रंगबाज़’ में एक गैंगस्टर और ‘क्रैकडाउन’ में एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Huma Qureshi, Saqib saleem