शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है. शाहरुख पहली बार बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) के साथ काम करने जा रहे हैं. इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर दी तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इन दोनों दिग्गज सेलेब्स को लीजेंडरी कॉम्बो बताते हुए फैंस अभी से भविष्यवाणी भी करने लगे हैं कि 2023 SRK का होगा.
शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) है. इस फिल्म के नाम और रिलीज की डेट की जानकारी भी शाहरुख ने बड़े ही मजेदार अंदाज में एक वीडियो शेयर करके दिया है. वीडियो में राजकुमार हिरानी की फिल्मों के पोस्टर देखते हुए शाहरुख खान कहते हैं वॉओ क्या फिल्में हैं. तभी हिरानी आकर पूछते हैं कि क्या देख रहे हो शाहरुख. एक्टर कहते हैं कुछ नहीं सर..रणबीर कपूर संजू में..आमिर की पीके की तरह…संजू बाबा जैसे मुन्नाभाई एमबीबीएस…वॉओ सर कमाल है.. सर मेरे लिए भी कुछ ऐसा है क्या? इस पर राजकुमार कहते हैं कि एक स्क्रिप्ट है मेरे पास’
शाहरुख खान का मजेदार एक्सप्रेशन
वीडियो में आगे शाहरुख कहते हैं सच्ची..कॉमेडी है? तो हिरानी कहते हैं- बहुत.. इमोशन है? .. तो वह कहते हैं- वह भी है.. अपनी बांहे फैलाए शाहरुख पूछते हैं रोमांस है? इस पर राजकुमार मुस्कुराते हुए कहते हैं कि अपने इस पोज को रहने दीजिएगा… शाहरुख कहते हैं कि कहिए तो सही..अपना हाथ काट दूंगा.. इसके बाद फिल्म का नाम पूछते हैं तो हिरानी फिल्म का नाम डंकी बताते हैं तो शाहरुख का एक्सप्रेशन देखने लायक होता है… वह कहते हैं donkey… इस पर हिरानी कहते हैं डंकी…और गायब हो जाते हैं……इस पर शाहरुख कहते हैं कि पता नहीं क्या बना रहे.. डंकी.. डांकी जो भी बना रहे हैं ले लो’.
राजकुमार हिरानी के शाहरुख ने सैंटा बताया
शाहरुख खान ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर कैप्शन में लिखा ‘प्रिय राजकुमार हिरानी सर, आप तो मेरे सैंटा क्लॉज निकले. आप शुरू करो मैं टाइम पर पहुंच जाऊंगा,बल्कि मैं तो सेट पर ही रहने लगूंगा. फाइनली आपके साथ काम करने को लेकर हंबल और एक्साइटेड हूं. डंकी 22 दिसंबर 2023 में सिनेमा में रिलीज होगी’.
ये भी पढ़िए-25 Years of Koyla: माधुरी दीक्षित के साथ गूंगा बने शाहरुख खान की बाल-बाल बची थी जान !
फैंस कह रहे हैं ‘किंग इज बैक’
अगले साल क्रिसमस के मौके पर ‘डंकी’ फिल्म की रिलीज की जानकारी मिलते ही फैंस एक्साइटेड हो गए. एक ने लिखा ‘बैक टू बैक अनाउंसमेंट से किंग इज बैक’. इस जोड़ी को साथ देखने के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म की एक्ट्रेस तापसी पन्नू हैं. तापसी का भी शाहरुख के साथ काम करने का पहला एक्सपीरिएंस होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |