कभी-कभी किसी की बुरी बात इंसान को और भी मजबूत बना देती है. अगर कोई ये कह दे कि ‘तुम ऐसा कर ही नहीं सकते’, तब तो उस काम को कर दिखाना सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है.. कुछ ऐसा ही हुआ था बॉलीवुड स्टार विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) के साथ भी, जिनसे कहा गया था कि ‘तुम कुछ नहीं कर पाओगे’. एक समय अपने लुक से लड़कियों को दीवाना बना लेने वाले विवेक ओबेरॉय अपने करियर की शुरुआत और उतार-चढ़ाव को याद करते हुए कहते हैं कि ‘कई बार यहां रिजेक्शन्स बहुत पर्सनल हो जाते हैं. आप फिल कर पाते हो.’
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, विवेक ओबेरॉय ने बताया कि एक बार उनका सामना एक ऐसे फिल्ममेकर से हुआ था, जिसने उन्हें डी-मोटिवेट करने की कोशिश की थी. उस निर्देशक ने कहा था कि वह फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा कुछ कर नहीं पाएंगे. विवेक ने बताया, “वह डायरेक्टर लगातार मुझे ही देख रहा था. उसने कहा कि तुम कभी नहीं कर पाओगे.”
एक मॉडल की तस्वीर दिखाते हुए कहा..
विवेक ने आगे कहा, “फिर उस डायरेक्टर ने अपनी तरफ का एक ड्रॉर खोला और उसमें से एक तस्वीर बाहर निकाली, वह एक मॉडल की तस्वीर थी, जिसने उसी साल फिल्मों में डेब्यू किया था. उसने वो तस्वीर मेरे सामने टेबल पर रखी और मुझसे कहा कि इसे देखो, यह स्टार है. हालांकि उसके करियर का कुछ हो नहीं सका. लेकिन मुझे वो ऑडिशन अभी भी याद है, क्योंकि वह बहुत ही हार्श था. वह बहुत पर्सनल था, लेकिन एक बात ये भी सच है कि इस तरह की चीजों ने ही मुझे स्ट्रॉन्ग बनने में मदद की.”
फिल्म ‘कंपनी’ से की थी करियर की शुरुआत
विवेक ओबेरॉय ने अपने करियर की शुरुआत राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘कंपनी’ से की थी, हालांकि इससे पहले, उनके पिता सुरेश ओबेरॉय ने अब्बास-मस्तान निर्देशित फिल्म के साथ उनके लिए एक बड़ी लॉन्चिंग की तैयारी की थी. विवेक ने कहा कि ‘कंपनी’ मुझे मेरे ही बलबूते पर मिली थी, इसलिए यह एक जीत की तरह लगा. फिर जब मैंने कई शो में बेस्ट डेब्यू और बेस्ट सपोर्टिंग का अवॉर्ड जीता, तब मैंने अपने पिता की आंखों में खुशी के आंसू देखे थे, साथ ही उन्हें मुझ पर गर्व भी हो रहा था.” विवेक को ‘साथिया’ फिल्म से दर्शकों के बीच एक खास जगह मिली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Vivek oberoi