नई दिल्ली: विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) उन एक्टर्स में शुमार हैं जिन्होंने पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई. उन्होंने करियर के शुरुआती दिनों में एक से बढ़कर फिल्में की. विवेक ओबेरॉय अपनी फिल्मों के अलावा लव लाइफ (Vivek Oberoi Love Life) को लेकर भी लगातार चर्चा में रहते थे. कई एक्ट्रेसेस संग रिश्ते को लेकर तो वो लगातार सुर्खियों में रहे थे. कई एक्ट्रेस के साथ उनका रिश्ता हालांकि कम समय के लिए था लेकिन सुर्खियों में रहा था. विवेक ओबेरॉय का ब्रेकअप भी लगातार खबरों में बना रहा था.
एक समय ऐसा भी आया था जब विवेक ओबेरॉय की कंट्रोवर्सियल लव लाइफ और बड़े सुपरस्टार के साथ पंगों की वजह से प्रोड्यूसर विवेक ओबेरॉय को फिल्म में काम देने से बचने लगे. विवेक के हाथों से कई बड़ी फिल्म भी निकल गई. अब सालों बाद एक्टर ने अपने कंट्रोवर्सियल लव लाइफ को लेकर बात की है.
मैंने रिलेशनशिप में नीचा महसूस किया
उन्होंने कहा कि लव लाइफ में खराब अनुभवों के बाद वो एक ऐसे मोड़ पर आ गए थे जब वो सिर्फ कैजुअल रिलेशनशिप में रहना चाहते थे. विवेक ओबेरॉय ने यहां तक कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में जितनी लड़कियों को डेट किया उतना ही खुद को अकेला महसूस किया. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में विवेक ओबेरॉय ने खुलकर अपनी लव लाइफ के बारे में बातें की. उन्होंने कहा, ‘रिलेशनशिप में मैंने सबसे अधिक नीचा महसूस किया. इसने मुझे सबसे अधिक चिड़चिड़ा और कड़वा बना दिया.’
जितना डेट किया उतना अकेला पाया
विवेक ओबेरॉय ने आगे कहा, ‘ऐसा भी समय आ गया था जब मैं सिर्फ कैजुअल रिलेशनशिप में रहना चाहता था और मैंने ऐसा किया. इस दौरान मैंने जितना डेट किया उतना ही खुद को अकेला महसूस किया.’ हालांकि, धीरे-धीरे विवेक ओबेरॉय इन सबसे आगे बढ़ गए और 2010 में उन्होंने प्रियंका अल्वा से शादी रचाई. अब विवेक दो बच्चों के पिता भी हैं.
फिल्मी करियर
विवेक के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने ‘कंपनी’ फिल्म से डेब्यू किया था. उन्हें इस फिल्म के लिए कई अवॉर्ड शो में बेस्ट डेब्यू एक्टर का भी अवॉर्ड मिला था. एक इंटरव्यू में विवेक ओबेरॉय ने कहा था ‘कंपनी मुझे मेरे टैलेंट पर मिली थी, इसलिए यह मेरे लिए किसी जीत से कम नहीं था. मुझे कई अवॉर्ड शो में बेस्ट डेब्यू और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला, तब मैंने अपने पिता की आंखों में खुशी के आंसू देखे थे, साथ ही उन्हें मुझ पर गर्व भी हो रहा था.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |