दिवंगत लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के पिता का नाम दीनानाथ मंगेशकर है. दीनानाथ मंगेशकर की कल 24 अप्रैल को 80वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर लता जी के सम्मान में ‘लता दीनानाथ मंगेशकर’ नाम का पुरस्कार शुरू किया गया है. पहला पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया जाएगा.
लता मंगेशकर ने 6 फरवरी 2022 को सदा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया था. लता दीदी की याद में उनके परिवार ने हर साल लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड देने के ऐलान किया है. यह अवॉर्ड हर साल 24 अप्रैल को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि पर देश की किसी ऐसी शख्सियत को दिया जाएगा, जिसने देश और समाज के लिए निःस्वार्थ भाव से काम किया है.
हर साल दिया जाएगा पुरस्कार
पहला अवॉर्ड भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कल 24 अप्रैल को दिया जा रहा है. मंगेशकर परिवार का कहना हैं, ‘इस वर्ष गुरु दीनानाथ की 80वीं स्मृति दिवस है और इस अवसर पर हम पहली बार ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ देंगे. यह पुरस्कार हर साल केवल एक ऐसे व्यक्ति को दिया जाएगा, जिसने हमारे राष्ट्र, लोगों और हमारे समाज के उत्थान में योगदान दिया होगा.
वे आगे कहते हैं, ‘हम यह घोषणा करते हुए प्रसन्न और सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि इस अवॉर्ड के पहले विजेता कोई और नहीं, बल्कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. वे एक अंतरराष्ट्रीय राजनेता हैं जो भारत को वैश्विक नेतृत्व की राह पर लेकर गए. वे वास्तव में हमारे महान राष्ट्र के महानतम नेताओं में से एक हैं.’
आशा पारेख और जैकी श्रॉफ भी होंगे सम्मानित
मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार का उद्देश्य संगीत, नाटक, कला, चिकित्सा और सामाजिक कार्य के क्षेत्र के दिग्गजों को सम्मानित करना है. मंगेशकर परिवार ने बयान में आगे कहा, ‘अनुभवी एक्ट्रेस आशा पारेख और एक्टर जैकी श्रॉफ को सिनेमा में उनके योगदान के लिए मास्टर दीनानाथ पुरस्कार (स्पेशल ऑनर) दिया जाएगा.
राहुल देशपांडे को इंडियन म्यूजिक के लिए मास्टर दीनानाथ पुरस्कार मिलेगा, जबकि बेस्ट ड्रामा अवॉर्ड ‘संजय छाया’ नाम के नाटक को दिया जाएगा. पुरस्कार समारोह कल शाम 6 बजे से 6.15 बजे के बीच शुरू होगा. संगीत कार्यक्रम 8 बजे से शुरू होगा. संगीत कार्यक्रम ‘स्वर लतांजलि’ को मशहूर सिंगर रूपकुमार राठौड़ संचालित करेंगे जो लता दीदी की अमर धुनों और यादों को श्रद्धांजलि होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Lata Mangeshkar, Pm narendra modi