रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने 30 साल पहले साल 1991 में आई फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. तब से वह एक लंबा सफर तय कर चुकी हैं. हाल ही में रवीना को ‘केजीएफ: चैप्टर 2 (KGF: Chapter 2)’ में देखा गया. ‘लाड़ला’ हो या ‘अंदाज अपना अपना’, अपनी हर फिल्म के साथ रवीना ने खुद को साबित किया है, लेकिन रवीना को भी ये सब आसानी से नहीं मिला. हर सफल व्यक्ति की तरह उन्हें भी काफी स्ट्रगल करना पड़ा, जिसका खुलासा उन्होंने हाल के अपने एक इंटरव्यू में किया है. इंटरव्यू में रवीना ने बताया कि वह फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ ‘डिफॉल्ट’ ही हैं.
रवीना टंडन ने एक्ट्रेस बनने के अपने सफर के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है. एक खास बातचीत में उन्होंने मिड-डे को बताया कि भले ही वह एक फिल्मी परिवार से आती हों, लेकिन उन्हें अपने करियर की शुरुआत स्टूडियो के फर्श पर उल्टियों की साफ-सफाई से करनी पड़ी थी. रवीना ने आगे बताया कि उन्होंने कभी एक्ट्रेस बनने के बारे में नहीं सोचा था और इसीलिए उन्होंने कहा कि वह केवल ‘डिफॉल्ट’ से ही इंडस्ट्री में हैं.
‘बाथरूम और स्टूडियो की करती थीं साफ-सफाई’
रवीना ने कहा, “यह सच है. मैंने अपने करियर की शुरुआत स्टूडियो में साफ-सफाई का काम करते हुए की थी. मेरा काम बाथरूम और स्टूडियो की जमीन से उल्टियां साफ करना था. मैंने प्रहलाद कक्कड़ को शायद 10वीं क्लास से निकलने के बाद असिस्ट किया था. तब लोग मुझे कहते थे कि तुम कैमरे के पीछे क्या कर रही हो. तुम्हें स्क्रीन के सामने होना चाहिए. और मैं कहती थीं, “नहीं नहीं, मैं, वो भी एक्ट्रेस? कभी नहीं.’ मैं आज इस इंडस्ट्री में डिफॉल्ट से हूं. मैंने यहां आते हुए कभी नहीं सोचा था कि मैं अभिनेत्री बनूंगी.”
‘इसी सोच ने मुझे बनाया मॉडल’
रवीना टंडन ने उन दिनों के बारे में भी बात की जब वह प्रह्लाद कक्कड़ के साथ इंटर्न कर रही थीं और खुलासा किया कि वह एक मॉडल बनने के बारे में कैसे सोचती थीं. उन्होंने कहा, “कई बार जब कोई मॉडल प्रह्लाद के सेट पर नहीं आती थी, तो वह कहते थे कि ‘रवीना को बुलाओ’. वह मुझसे मेरा मेकअप करने और पोज देने के लिए कहते थे. तो मैंने सोचा कि अगर मुझे यही सब करना है तो मैं बार-बार प्रह्लाद के ही लिए फ्री में काम क्यों करूं, क्यों न इसमें से कुछ पॉकेट मनी बनाऊं. और इसी सोच से मैंने मॉडलिंग की शुरुआत की. फिर मुझे फिल्मों के ऑफर मिलते चले गए, जबकि मेरे पास न एक्टिंग की ट्रेनिंग थी, न डांस की ट्रेनिंग और न डायलॉग डिलीवरी की ट्रेनिंग. मुझे लगता है कि मैं बस सीखते-सीखते आगे बढ़ती रहीं.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Raveena Tandon