इधर ज्यादातर लोग रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ही शादी में उलझे रहे और उधर एक और बॉलीवुड स्टार ने अलीबाग में गुपचुप शादी रचा ली. साइरस साहूकार और वैशाली मल्हारा (Cyrus Sahukar and Vaishali Malahara) की शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिन पर खूब बधाइयां आ रही हैं. तस्वीरों में दोनों की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही है. एक्ट्रेस मिनी माथुर (Mini Mathur) ने इस नए कपल को शुभकामनाएं देते हुए एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है.
शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए मिनी माथुर ने एक लंबा नोट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, “मेरा दोस्त साइरस साहूकार अब तक का सबसे खुशहाल दूल्हा बना है. यह मुश्किल नहीं है अगर आपकी दुल्हन प्यारी पोलविना मल्हारा हो!! ऐसा भी कम ही देखने को मिलता है कि शादी इतनी प्यार भरी हो कि हर कोई दुल्हन के पिता या दूल्हे की मां की तरह महसूस करे. उनके इस बड़े दिन पर हंसी हर कोने में मौजूद थी! आप दोनों के पास हमेशा के लिए ऐसा महसूस करने के लिए बहुत सारे कारण हों. आई लव यू टू क्रेजी.”
(फोटो क्रेडिट : इंस्टाग्राम @minimathur)(फोटो क्रेडिट : इंस्टाग्राम @minimathur)
पिछले छह सालों से कर रहे थे एक-दूसरे को डेट
वीजे-एक्टर साइरस साहूकार ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड वैशाली मल्हारा से 15 अप्रैल को अलीबाग में शादी की. शादी के दौरान कपल पूरी तरह से एक-दूसरे में खोया हुआ दिखाई दिया. ये दोनों पिछले छह सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. यह शादी परिवार और करीबी दोस्तों के बीच हुई, जिसमें श्रुति सेठ, मिनी माथुर, देवराज सान्याल, समीर कोचर और मनोरंजन जगत के कई सितारे शामिल हुए थे.
वेडिंग लुक था बेहद खूबसूरत
दोस्तों ने साइरस और वैशाली की शादी की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जिनमें सब लोग खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वेडिंग लुक की बात करें तो साइरस ने पिंक कलर की पगड़ी और व्हाइट शेरवानी पहनी है, तो वहीं वैशाली ने लाल कलर का लंहगा पहना था, जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.
एक्टर समीर कोचर ने इस तरह दी बधाई
एंकर और एक्टर समीर कोचर ने भी साइरस-वैशाली के साथ एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, “प्यारे कपल को आने वाले खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं .. बहुत अच्छी शादी थी.” बात करें वर्कफ्रंट की तो साइरस साहूकार को आखिरी बार एक वेब सीरीज ‘कौन बनेगा शिखरवती’ में देखा गया था, जिसमें नसीरुद्दीन शाह, रघुबीर यादव, लारा दत्ता, सोहा अली खान, कृतिका कामरा और अन्या सिंह मुख्य भूमिकाओं में थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood