मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की एक तस्वीर को देखकर उनके चाहने वाले बेचैन हो गए हैं. फोटो में वह एक अस्पताल के बिस्तर पर सोते हुए दिख रहे हैं. इस तस्वीर को बीजेपी के कई नेता अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर मिथुन चक्रवर्ती के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. वह अस्पताल में ऐसे क्यों हैं इस बारें में अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि किडनी स्टोन की वजह से बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी सर्जरी हुई और अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.
बीजेपी के पूर्व सांसद अनुपम हाज्रा ने मिथुन चक्रवर्ती की एक तस्वीर शेयर किया था, जिसमें एक्टर को हॉस्पिटल के बेड में लेटे हुए देखा गया था. सांसद ने उनके जल्द ठीक होने के लिए विश करते हुए लिखा था-“जल्दी ठीक हो जाओ मिथुन दा”.
अनुपम हाज्रा के पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर मिथुन दा के फैंस उन्हें ऐसी हालत में देख कर बेचौन हो उठे. फैंस पूर्व सांसद के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्टर के ठीक होने की कामना कर रह रहे हैं.
किडनी स्टोन की हुई सर्जरी
इसी बीच भास्कर.कॉम की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने उनके हॉस्पिटल में भर्ती होने की खबरों की पुष्टी की. रिपोर्ट के अनुसार,मिमोह चक्रवर्ती ने बताया कि उनके पिता का किडनी स्टोन निकाला गया है. उनकी सर्जरी हुई हालांकि अब वो बेंगलुरु अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. उनकी तबीयत ठीक है.
आपको बता दें लंबे समय से मिथुन दा टीवी के रिएलिटी शो ‘हुनरबाज’ में बतौर जज देखे जा रहे हैं. इसके अलावा अभी हाल ही में उन्हें डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में एक्टर अनुपम खेर और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी संग देखे गए थे. इस फिल्मे में मिथुन ने बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्हें जल्द ही एक बंगाली फिल्म में भी देखने को मिलेगा। बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती फिल्मों में सक्रिय होने के साथ ही राजनीति में काफी सक्रिय हैं. वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य भी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood news, Mithun Chakraborty
FIRST PUBLISHED : May 02, 2022, 13:35 IST