नई दिल्ली: सोनम कपूर (Sonam Kaporo) जल्द ही मां बनने वाली हैं. वह इस फेज को भरपूर इंज्वॉय कर रही हैं. वह लगातार अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए कई फोटोशूट भी करवा चुकी हैं.इसी बीच सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम (Sonam Kapoor Instagram) के स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सोनम कपूर मशहूर डिजाइनर मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) के डिजाइनर कपड़ों में नजर आ रही हैं. सोनम कपूर ने इन कपड़ों के लिए मसाबा गुप्ता को थैंक्स कहा है.
वीडियो में सोनम कपूर ऑरेन्ज कलर के आउटफिट में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते दिख रही हैं. उन्होंने वीडियो को एक मिरर के सामने खड़ी होकर इसे खुद शूट किया है.
आपको बता दें कि सोनम कपूर अक्सर बेबी बंप के साथ ऐसी तस्वीरें और वीडियों शेयर करती रहती हैं. पिछले दिनों तो उन्होंने खुद ही मसाबा गुप्ता से पूछा था कि वो कब उनके लिए मैटरनिटी कपड़े डिजाइन करेंगी और अब मसाबा गुप्ता ने उनके लिए खास कपड़े डिजाइन किए हैं.
मसाबा गुप्ता ने सोनम कपूर के लिए कुछ ऐसा मैटरिनिटी आउटफिट भेजा है. (फोटो साभार:sonamkapoor/instagram)
दरअसल, सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर लिखा था ‘इसने मेरा अब तक प्रेग्नेंसी आउटफिट नहीं बनाया है. अब मैं और इंतजार नहीं कर सकती हूं..मैं पब्लिसिटी करने के लिए बेकरार हूं. @masabagupta मेरे कपड़े कहां हैं?’ इसका मसाबा गुप्ता ने जवाब भी दिया था. उन्होंने लिखा था, ‘जीसस, टेक द व्हील फ्रॉम ऑवर लेडी सोनम.’ सोनम कपूर और मसाबा गुप्ता के इस इंस्टाग्राम बैंटर को लोगों ने काफी पसंद किया था.
पिछले दिनों सोनम कपूर ने मसाबा से कपड़ों के बारे में पूछा था.(फाइल फोटो)
सोनम कपूर की बात करें तो अब तक वो ज्यादातर वो कंफर्टेबल, लेकिन स्टाइलिश आउटफिट में नजर आई हैं. पिछले दिनों उन्होंने ट्रांसपैरेंट काफ्तान में अपनी तस्वीरें शेयर की थीं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनम कपूर फिलहाल 4 महीने की प्रेग्नेंट हैं. वोग को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि उनके लिए ये प्रेग्नेंसी जर्नी काफी मुश्किलों भरी रही है.
सोनम कपूर ने कहा था, ‘‘लोग यह नहीं बताते की यह सफर कितना मुश्किलों भरा होता है. आपका शरीर में हर सप्ताह बदलाव आता है. हर दिन कुछ नया अनुभव होता है. कई बार मैं सो नहीं पाती और बार-बार वॉशरूम जाती रहती हूं तो कई बार में 10-12 घंटे लगातार सोती रहती हूं और कोई मुझे इस दौरान नहीं उठा सकता. सभी यह कहते हैं कि तुम कितनी लकी हो लेकिन मैं जानती हूं कि हर महिला प्रेग्नेंसी में किस दौर से गुजरती है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood actress, Sonam kapoor