मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) एक ऐसे उम्दा कलाकार हैं,जो हर तरह के कैरेक्टर में ढल जाते हैं. मनोज की किसी भी फिल्म में अदाकारी को औसत नहीं माना जा सकता है. हर जॉनर की फिल्मों में शानदार काम करने वाले मनोज ने जब पहली बार अमिताभ बच्चन (Manoj Bajpayee) के साथ किया था तो अदायगी उनसे 19 नहीं बल्कि 20 ही दिखे थे. खुद अमिताभ भी मनोज की एक्टिंग के कायल हो गए थे और जमकर तारीफ की थी.
23 अप्रैल 1969 में पैदा हुए मनोज बाजपेयी ने कई फिल्मों में अपने अभिनय का डंका बजाया है. हाल में आई वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ दर्शकों को बेहद पसंद आई. कई हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके मनोज ने राकेश ओम प्रकाश मेहरा के साथ साल 2001 में ‘अक्स’ नामक एक फिल्म की थी. रोमांच से भरपूर इस फिल्म में मनोज के अलावा अमिताभ बच्चन, नंदिता दास, रवीना टंडन जैसे बड़े कलाकार थे. ये फिल्म मनोज के फिल्मी करियर में बेहद खास है.
अमिताभ भी हो गए थे मनोज की एक्टिंग के कायल
यूं तो अमिताभ बच्चन सदी के महानायक हैं. उनकी एक्टिंग के पूरी दुनिया मुरीद है. लेकिन सुपरनेचुरल एक्शन फिल्म ‘अक्स’ में काम कर अमिताभ ही उनके मुरीद हो गए थे. मनोज ने इस फिल्म में निगेटिव रोल प्ले किया था, उनकी अदायगी का ही कमाल था कि सिनेमाघर में बैठे दर्शक भी खौफ से भर उठे थे.
निभाई थी राघवन घाटगे नामक विलेन की भूमिका
फिल्म ‘अक्स’ में अमिताभ बच्चन ने मनु वर्मा नामक इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी जबकि मनोज बाजपेयी ने राघवन घाटगे नामक विलेन की भूमिका निभाई थी. राघवन अपने चेहरे पर मास्क लगाए रहता है. फिल्म की कहानी के मुताबिक राघवन के मारे जाने के बाद अमिताभ को भी मास्क लगाए राघवन जैसी एक्टिंग करनी थी,लेकिन अमिताभ इसे करने में परेशान हो गए थे और दर्शकों को भी साफ-साफ नजर आया था कि मनोज की तरह एक्टिंग कर पाना बिग बी के लिए आसान नहीं था.
(फोटो साभार: bajpayee.manoj/Instagram)
अपने किरदार के लिए मनोज बाजपेयी ने खूब मेहनत की थी
अमिताभ बच्चन को ‘अक्स’ के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स अवॉर्ड मिला था जबकि मनोज बाजपेयी को बेस्ट निगेटिव एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में मनोज ने बताया था कि राघवन के रोल के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की थी. मुझे खतरनाक, लालची, प्रेमी, मनोरंजक, खौफनाक सब एक ही किरदार में निभाना था. राघवन के किरदार में जान डालने के लिए करीब 6 महीने डायरेक्टर राकेश के घर जाते रहें और गढ़ते रहें. मास्क का आइडिया भी मनोज का ही था.
अमिताभ ने की थी मनोज की तारीफ
इतने कठिन परिश्रम के बाद पर्दे पर जब राघवन घाटगे आया तो लोगों की सांसे थम गई. मनोज ने बताया था कि ‘अमिताभ बच्चन ने फिल्मफेयर अवॉर्ड लेते हुए जब मेरी तारीफ की तो लगा मेहनत सफल हो गई’.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amitabh bachchan, Manoj Bajpayee, Nandita das, Raveena Tandon