मुंबईः लाफ्टर क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) जब से मां बनी हैं, उनके फैन उनके बच्चे की झलक पाने के लिए बेताब हैं. भारती बाहर होती हैं तो पैपराजी और सोशल मीडिया (Social Media) पर उनके फैन उनसे बेबी की झलक दिखाने की रिक्वेस्ट करते रहते हैं. ऐसे में भारती सिंह (Bharti Singh Son Gola) ने भी अपने फैंस की ख्वाहिश पूरी करने का फैसला लिया और आखिरकार अपने नन्हे बच्चे की झलक शेयर कर ही दी है. भारती सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की फोटो शेयर की है, जिसे देखकर फैन काफी खुश हैं.
भारती सिंह इस तस्वीर में बेटे को अपने सीने से लगाए दिखाई दे रही हैं. फोटो देखकर यूजर्स का कहना है कि इसमें भारती के चेहरे पर वह सुकून साफ नजर आ रहा है, जो सुकून एक मां को अपने बच्चे को अपनी गोद में लेने पर मिलता है. उन्होंने इस फोटो में अपने बेटे का चेहरा तो रिवील नहीं किया, लेकिन फोटो शेयर करके फैंस की ख्वाहिश जरूर पूरी कर दी है.
भारती सिंह ने बेटे की फोटो शेयर करते हुए उसे अपनी ‘लाइफ लाइन’ भी बताया है. कई यूजर्स ने फोटो पर कॉमेंट करते हुए भारती को बधाई दी है. वहीं कॉमेडी क्वीन के फैन बेबी की पहली झलक दिखाने पर भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. भारती अपने बेटे को प्यार से गोला बुलाती हैं. हालांकि, रही ऑफिशियल नाम की बात तो अभी तक भारती और हर्ष ने अपने बेटे का नामकरण संस्कार नहीं किया है.
भारती सिंह ने बेटे ‘गोला’ को बताया लाइफ लाइन. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @bharti.laughterqueen)
भारती ने बेटे के जन्म के 12 दिन बाद ही काम पर वापसी करके पहले ही सबको हैरान कर दिया था. इस पर उन्हें कुछ यूजर्स से खरी-खोटी भी सुननी पड़ी, वहीं कुछ ने उनकी तारीफ भी की. बता दें, भारती ने इसी महीने की शुरुआत में अपने बेटे को जन्म दिया था. जिसके कुछ दिनों बाद ही उन्होंने ‘हुनरबाजः देश की शान’ में बतौर होस्ट वापसी कर ली. जिसे वह पति हर्ष लिंबाचिया के साथ मिलकर होस्ट करती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |