मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का मानना है कि भारत में महिलाओं के रिलेशनशिप के लिए एक गलत दृष्टिकोण है.लोग किसी महिला के लिए कम उम्र के पुरुष को डेट करना अक्सर अपवित्र मानतें हैं. अदाकारा ने भी कहा कि जब कोई महिला अपने से कम उम्र के लड़के को डेट करती हैं तो उसे ‘डेस्पेरेट’ ‘मौक़ापरस्त’ और ‘बुड्ढी’ कहा जाता है.
बता दें कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बॉलीवुड की बिंदास अदाकारा में गिनी जाती हैं. उनका स्टाइल और उनका हाजिर जवाबी वाला अंदाज लोगों को काफी पसंद है. वह हमेशा से एक निडर शख्सियत रही हैं, जिन्होंने ट्रोलिंग और बेवजह आलोचना के बावजूद अपना सिर ऊंचा रखा है.
मलाइका को अक्सर उनके फैशन सेंस और अपने से छोटे एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को डेट करने के लिए ट्रोल किया जाता है. बता दें कि मलाइका तलाकशुदा हैं और वह एक बेटे की मां भी हैं. मलाइका अरोड़ा की शादी अरबाज खान (Arbaaz Khan) से हुई थी. हालांकि शादी के 19 साल बाद कपल ने तलाक लेने का फैसला किया था. इसके बाद मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर (Malaika Arora and Arjun Kapoor) के रिश्ते की चर्चाएं शुरू हो गई थीं. मलाइका-अरबाज से एक बेटा भी है.
महिला संबंधों के लिए है गलत दृष्टिकोण
‘हेलो’ के साथ बातचीत में मलाइका ने अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करते हुए कई सवालों का बिंदास जवाब दिया. अदाकारा ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हमारे देश में महिला संबंधों के लिए एक गलत दृष्टिकोण है.
हर दिन बन रही हैं मजबूत
रिपोर्ट के अनुसार, मलाइका ने कहा, “ब्रेकअप या तलाक के बाद महिलाओं का जीवन होना बहुत जरूरी है. हमारे देश में महिला संबंधों के लिए एक गलत धारणा बनी हुई है. किसी महिला के लिए कम उम्र के पुरुष को डेट करना अक्सर अपवित्र माना जाता है. ”
मलाइका ने आगे कहा कि तलाक के बाद महिलाओं के जीवन में ये जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि वह एक मजबूत महिला हैं और अब बदलाव आ रहा है. उन्होंने कहा, “मैं यह सुनिश्चित करने के लिए खुद पर काम करती हूं कि मैं हर दिन मजबूत, फिट और खुश हूं.”
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा (फोटो साभारः Instagram @arjunkapoor)
इन बातों का नहीं पड़ता है कपल पर कोई फर्क
जैसा कि सब जानते हैं कि मलाइका अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर से उम्र में बड़ी हैं. ऐसे में जब उनसे एक बार पूछा गया कि क्या दोनों के बीच उम्र का फासला उनके रिश्ते को अलग बनाता है? इस बॉलीवुड ब्यूटी क्वीन ने कहा था कि इससे उन्हें और अर्जुन को कोई फर्क नहीं पड़ा, लेकिन समाज पूरी तरह से अलग मामला है.
मलाइका कहती हैं, “दुर्भाग्य से, हम ऐसे समाज में रहते हैं जो समय के साथ प्रगति करने से इंकार कर देता है. छोटी लड़की के साथ रोमांस करने वाले एक बड़े आदमी की हर जगह प्रशंसा होती है, लेकिन जब महिला बड़ी हो जाती है, तो उसे ‘डेस्पेरेट’ ‘मौक़ापरस्त’ और ‘बुड्ढी’ कहा जाता है. ऐसा सोचने वाले लोगों के लिए मेरे पास बस एक ही लाइन है: टेक ए फ्लाइंग ”.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Arjun kapoor, Arjun malaika, Malaika arora