बॉलीवुड में अगर किसी फैमिली की चर्चा सबसे ज्यादा होती है, तो वो हैं बच्चन फैमिली (Bachchan family). अमिताभ बच्चन का परिवार बॉलीवुड का एक ऐसा परिवार है, जो आए दिन सुर्खियों में रहता है. लोग भी इस फैमिली के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइड रहते हैं, क्योंकि ये एक ऐसी फैमिली है, जिसमें कई बड़े सुपरस्टार्स मौजूद हैं, फिर भी एक आम भारतीय परिवार की तरह हमेशा से साथ हैं.
बच्चन फैमिली की नई PHOTO देख यूजर्स बोले- ‘ऐसे रहा जाता है डाउन टू अर्थ’, आपने देखी क्या?
बच्चन फैमिली की एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की गई है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य बड़े हैप्पी मूड में एक साथ नजर आ रहे हैं. दरअसल, बच्चन फैमिली की बहू ऐश्वर्या राय के फैन पेज (Aishwarya Rai fan page) से एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें बच्चन परिवार के हर एक सदस्य को देखा जा सकता है. इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन के साथ जया बच्चन, नव्या नवेली नंदा, श्वेता नंदा, अगस्त्य नंदा, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या नजर आ रही हैं. परिवार के सभी सदस्य एक साथ खड़े हैं और कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं. नन्ही आराध्या ने अपने हाथों से दिल बनाकर बड़ा ही क्यूट पोज दिया है.
VIDEO: आमिर खान ने फैन की इच्छा की पूरी, फैमिली के साथ दावत पर बुलाकर किया भांगड़ा
आमिर खान (Aamir Khan) ने हाल ही में अपने सबसे बड़े फैंस में से एक रूही दोसानी (Ruhee Dosani) को अपने घर पर बैसाखी सेलिब्रेट करने के लिए अपने परिवार के साथ आमंत्रित करके सभी को चौंका दिया. रूही, जिनकी खुद सोशल मीडिया पर एक बड़ी फैन फॉलोइंग है, वह आमिर खान की बहुत बड़ी फैन हैं. हाल ही में उनका सपना सच हुआ, जब आमिर ने उन्हें अपनी फैमिली के साथ न केवल अपने घर पर न्योता दिया, बल्कि उसके साथ जमकर मस्ती भी की और त्योहार को एन्जॉय किया.
‘पंड्या स्टोर’ फेम अक्षय खरोडिया बने पापा, पत्नी दिव्या पुनेथा ने दिया बेटी को जन्म
अक्षय खरोडिया (Akshay Kharodia) एक बेबी गर्ल के पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी दिव्या पुनेथा ने एक बेटी को जन्म दिया है. दिव्या पुनेथा एक डॉक्टर हैं. एक्टर के फैंस के साथ-साथ उनके करीबी उन्हें मम्मी-पापा बनने की बधाई दे रहे हैं. अक्षय की को-एक्ट्रेस शाइनी दोशी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर करके उन्हें बधाई दी.
‘हुनरबाज’ के सेट पर दिखा रणबीर-आलिया की शादी का नजारा! बाराती बन मिथुन और नोरा फतेही ने किया डांस
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) शादी के बंधन में बंध चुके हैं. 14 अप्रैल को दोनों ने मुंबई के पाली हिल्स के अपार्टमेंट परिसर ‘वास्तु’ में सात फेरे लिए. इनकी शादी को काफी प्राइवेट रखा गया था, इसलिए रणबीर-आलिया की शादी में बहुत ही कम मेहमान नजर आए. इनकी शादी में सिर्फ दोनों के परिवार वाले और कुछ क्लोज फ्रेंड ही शामिल हुए थे.
एकता कपूर ने फैंस को दी डबल खुशखबरी! ‘लॉक अप’ और ‘ऑल्ट बालाजी’ को लेकर किया खुलासा
एकता कपूर (Ekta Kapoor) टीवी की दुनिया की एक माहिर खिलाड़ी हैं. उन्होंने कई शानदार टीवी शोज को प्रोड्यूस किया है. फिर भी, उनमें काम को लेकर जुनून कम नहीं हुआ है. उन्होंने सोशल मीडिया पर नई अचीवमेंट को लेकर खुशी जाहिर करते हुए अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Entertainment, Entertainment news.