पूरे बॉलीवुड में अगर किसी फैमिली की चर्चा सबसे ज्यादा होती है, तो वो हैं बच्चन फैमिली (Bachchan family). अमिताभ बच्चन का परिवार बॉलीवुड का एक ऐसा परिवार है, जो आए दिन सुर्खियों में रहता है. लोग भी इस फैमिली के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइड रहते हैं, क्योंकि ये एक ऐसी फैमिली है, जिसमें कई बड़े सुपरस्टार्स मौजूद हैं, फिर भी एक आम भारतीय परिवार की तरह हमेशा से साथ हैं. इसी बात को दिखाती हुई बच्चन फैमिली की एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की गई है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य बड़े हैप्पी मूड में एक साथ नजर आ रहे हैं.
दरअसल, बच्चन फैमिली की बहू ऐश्वर्या राय के फैन पेज (Aishwarya Rai fan page) से एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें बच्चन परिवार के हर एक सदस्य को देखा जा सकता है. इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन के साथ जया बच्चन, नव्या नवेली नंदा, श्वेता नंदा, अगस्त्य नंदा, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या नजर आ रही हैं. परिवार के सभी सदस्य एक साथ खड़े हैं और कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं. नन्ही आराध्या ने अपने हाथों से दिल बनाकर बड़ा ही क्यूट पोज दिया है.
(फोटो क्रेडिट : Instagram)
यूजर्स ने बताया ‘परफेक्ट फैमिली फोटो’
इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फैंस के अलग-अलग रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए इसे ‘परफेक्ट फैमिली फोटो’ बताया है, तो वहीं एक यूजर ने कहा कि बॉलीवुड के बाकी लोगों को बच्चन फैमिली से सीखना चाहिए कि ‘डाउन टू अर्थ’ कैसे रहा जाता है.
‘बच्चन परिवार एक साथ जश्न मनाता है’
इससे पहले अमिताभ बच्चन भी कई बार अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपने परिवार की कई तस्वीरें शेयर करते रहे हैं. पिछले साल दीपावली के मौके पर भी उन्होंने परिवार की तस्वीर शेयर कर लिखा था कि ‘बच्चन परिवार एक साथ प्रार्थना करता है और एक साथ जश्न भी मनाता है’. वहीं बात करें वर्कफ्रंट की तो हाल ही में अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘दसवीं’ रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों से काफी सराहना मिली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |