दिग्गज बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) के स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. धर्मेंद्र को चार दिन पहले अस्पताल के ICU में भर्ती करवाया गया था. ताजा रिपोर्ट यह है कि अब वह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था. मुंबई का ब्रीच कैंडी अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि धर्मेंद्र को शूटिंग के दौरान पीठ में दर्द हुआ था, जिसके बाद उन्हें 4 दिन पहले हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और अब उन्हें छुट्टी दे दी गई है.
खबरों की मानें तो उनके बेटे और अभिनेता-राजनेता सनी देओल (Sunny Deol) भी आज अपने पिता की सेहत की जानकारी लेने हॉस्पिटल गए थे और उनके साथ समय भी बिताया था. वहीं, दूसरी ओर धर्मेंद्र ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘मुझे पीठ में दर्द हो गई थी, जिसकी वजह से मुझे हॉस्पिटल में 4 दिन गुजारने पड़े और आप लोगों की दुआओं से अब मैं ठीक हूं और हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुका हूं.’
Twitter Printshot
Twitter Printshot
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आएंगे नजर
वहीं बात करें धर्मेंद्र के वर्कफ्रंट की, तो वह बेटों सनी देओल और बॉबी देओल (Bobby Deol) के साथ ‘अपने’ के अगले पार्ट (Apne Part 2) में दिखाई देंगे, फिल्म में उनके पोते करण देओल भी नजर आएंगे. इसी के साथ, धर्मेंद्र आलिया भट्ट और रणवीर सिंह-स्टारर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का भी हिस्सा हैं, जो फरवरी 2023 में रिलीज होने वाली है. धर्मेंद्र और जया बच्चन 48 साल बाद इस फिल्म में एक साथ नजर आएंगे. दोनों आखिरी बार ‘शोले’ (1975) में नजर आए थे. पिछले साल नवंबर में, धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया पेज पर अपनी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ टीम की एक तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में उनके साथ शबाना आजमी, आलिया, रणवीर और डायरेक्टर करण जौहर भी थे.
Friends, i have learnt the lesson 🙏 pic.twitter.com/F6u8mtnTUl
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) May 1, 2022
आलिया और रणवीर की तारीफ करते रहते हैं धर्मेंद्र
तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “दोस्तों, प्यार मोहब्बत, इज्जत इतनी मिली सबसे… मुझे पता ही नहीं चला कि मैं नई यूनिट के साथ काम कर रहा था.” धर्मेंद्र आलिया और रणवीर की तारीफ करते रहते हैं. ‘टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “रणवीर अपनी सभी फिल्मों में बेहद नेचुरल लगते हैं. बहुत प्यारा लड़का है. जब भी हम किसी फंक्शन में एक-दूसरे से टकराते हैं, तो वह मेरे पास आकर बैठ जाते हैं. इसी तरह आलिया भी अपने काम में शानदार हैं.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dharmendra, Sunny deol
FIRST PUBLISHED : May 01, 2022, 22:43 IST