नई दिल्ली: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का एक्टिंग से प्यार तो जगजाहिर है. अब रणवीर सिंह ने खुलासा किया है कि एक समय ऐसा भी था जब उनको अपने काम से इतना लगाव था कि उन्हें मन करता था कि पूरा दिन काम करते रहे. जब दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) उनकी जिंदगी में आईं और कैलेंडर पर नजर रखना शुरू किया तो उन्होंने सुनिश्चित किया कि वो अधिक काम नहीं करें. बता दें कि रणवीर सिंह अगली फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ में गुजराती लड़के की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. वह इन दिनों इसके प्रोमोशन में बिजी चल रहे हैं. फिल्म में उनके साथ बोमन ईरानी और रत्ना पाठक शाह भी हैं.
ग्रेजिया (Grazia) को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने स्वीकार किया कि वो बहुत अधिक काम करने वाले शख्स थे. उन्होंने कहा, ‘अगर मेरे पर काम निर्भर करता तो मैं 18-18 घंटे काम ही करता था. हमारे पास जो है समय है और हम इसके साथ क्या करते हैं यह हम पर निर्भर करता है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं अपने क्राफ्ट से ऑब्सेस्ड हूं और मेरा जीरो वर्क-लाइफ बैलेंस हुआ करता था.’
एक्टर ने जताई खुशी
रणवीर सिंह ने आगे कहा, ‘दीपिका पादुकोण जब मेरी जिंदगी में आई उसने इस चीज के लिए मेरी तारीफ की लेकिन इसे बैलेंस करना सिखाया. वो मेरे साथ बैठकर कैलेंडर को वॉच करती थी और सुनश्चित करती थी कि मेरा वर्क लाइफ बैलेंस हो.’ रणवीर ने साथ ही इस पर खुशी जताई कि उन्हें वही काम करने का मौका मिला, जिससे उन्हें प्यार है. उन्होंने, ‘कई बार मेरे आंखों में आंसू आ जाते हैं कि हमारे आसपास इतना दुख और तकलीफ है लेकिन फिर भी हमारे पास घर है जहां हम वापस जाते हैं.’
अब शिकायत नहीं करते रणवीर
रणवीर सिंह ने आगे कहा, ‘लगभग 9 साल पहले मैं शिकायत करता था कि मेरे पास बहुत अधिक काम है. लेकिन अब मैं वो शख्स नहीं हूं, ये आखिरी चीज होगी जो मैं अब करूंगा.’
रणवीर सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आखिरी फिल्म कबीर खान की ’83’ थी. दीपिका पादुकोण इस फिल्म में उनकी पत्नी की भूमिका में नजर आई थीं.
रणवीर सिंह के पास हैं कई फिल्में
रणवीर सिंह इस फिल्म में कपिल देव के किरादर में नजर आए थे. फिलहाल रणवीर सिंह की ‘जयेशभाई जोरदार’ 13 मई को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा वो करण जौहर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट दूसरी बार साथ में स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. रणवीर सिंह साथ ही रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ भी कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Deepika padukone, Ranveer Singh