अनिल कपूर (Anil Kapoor) और उनके बेटे हर्षवर्धन कपूर फिल्म ‘थार’ (Thar) में साथ नजर आएंगे. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें बेटे हर्षवर्धन के साथ अनिल कपूर का अंदाज देखते ही बनता है. हर्षवर्धन ने ‘थार’ से पहले ‘एके वर्सेज एके’ में काम किया था, पर तब उनका छोटा सा रोल था. बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं, जिनमें सितारों को अपने पैरेंट्स के साथ एक्ट करते हुए देखा गया था.