ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) भले ही फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं लेकिन अपनी किताबों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) जैसे दिग्गज एक्टर्स की बेटी ट्विंकल ने भी बतौर एक्ट्रेस अपना करियर शुरू किया था लेकिन कुछ समय बाद ही फिल्मों से किनारा कर राइटर बन गईं. ट्विंकल के हस्बैंड और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए खुशखबरी है कि उनकी वाइफ की लिखी स्टोरी पर फीचर फिल्म बनने जा रही है.
ट्विंकल खन्ना अपनी पूरी फिल्म टीम के साथ एक ग्रुप फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है ‘हुर्रे..एप्लॉज एंटरटेनमेंट, एलिप्सिस एंटरटेनमेंट और मिसेज फनीबोन्स मूवीज मिलकर मेरी शॉर्ट स्टोरी सलाम नोनी आपा पर फिल्म बनाने जा रहे हैं’.
ट्विंकल खन्ना के नानी की कहानी
ट्विंकल खन्ना ने आगे लिखा ‘ये मूवी बहुत खास है क्योंकि मैं इसमें अपने कुछ खास टैलेंटेड फ्रेंड्स के साथ काम कर रही हूं. ‘सलाम नोनी आपा’ मेरी नानी और उनकी बहन की कहानी है. मैं खुद को भाग्यशाली समझती हूं कि मेरी नानी इसे देख पाएंगी और मुझे विश्वास है कि इस कहानी को फिल्म में देखकर वह हैरान रह जाएंगी’. एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर ताहिरा कश्यप समेत कई सेलेब्स ने बधाई दी है.
(फोटो साभार:twinklerkhanna/Instagram)
सोनल डबराल करेंगे निर्देशन
फिल्म की कहानी ट्विंकल खन्ना की बेस्ट सेलिंग बुक में शामिल ‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ से ली गई है. फिल्म का डायरेक्शन सोनल डबराल करेंगे. ऐड इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर सोनल इसी फीचर फिल्म से फिल्म डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख रहे हैं. कॉमिक रोमांस की कहानी स्टीरियोटाइप को तोड़ती हुई नजर आएगी.
ये भी पढ़िए-Twinkle Khanna को लेकर करण जौहर का कबूलनामा कर देगा आपको हैरान, जानें दिलचस्प किस्सा
मजेदार फीचर फिल्म देखने को मिलेगी
फिल्म के डायरेक्टर सोनल डबराल का कहना है कि ट्विंकल खन्ना की ये स्टोरी प्रोग्रेसिव होने के साथ-साथ ह्यूमर से भरपूर है. इससे बेहतर मेरे लिए डेब्यू नहीं हो सकता है. मैं भी इस स्टोरी को पर्दे पर लाने के लिए एक्साइटेड हूं. मुझे उम्मीद है इस कहानी से लोगों को प्रेरणा मिलेगी और उन्हें फिल्म पसंद आएगी. वहीं एलिप्सिस एंटरटेनमेंट के तनुज गर्ग और अतुल कस्बेकर भी इस साझेदारी से काफी खुश हैं. दर्शकों को एक दिलचस्प स्टोरी देखने को मिलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Twinkle khanna