जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों तमिलनाडु में हैं. वह वहां अपने करीबी दोस्तों के संग छुट्टियां मनाने पहुंची हुई हैं. इसी बीच उन्होंने अपने वीकेंड ट्रिप से कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह चाय पत्ती के बागनों के बीच में खड़ी होकर पोज देती दिख रही हैं. फोटो में उनका स्टाइल और लुक बेहद शानदार लग रहा है.
जाह्नवी कपूर तमिलनाडु वेकेशन ट्रिप की दो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. पहली तस्वीर में वह पहाड़ों पर दिख रही हैं, जिसके बैकग्राउंड में हरे-भरे चाय के बागानों की उम्दा खूबसूरती देखी जा सकती है. दूसरी फोटो में उन्होंने ऊटी के खास नजारे के साथ-साथ आसामान में बादलों के बीच छुपे सूरज को कैमरे में कैद किया. इन दोनों तस्वीरों में प्रकृति की छटा निराली दिख रही है.
जाह्नवी कपूर, इन तस्वीरों को शेयर करने के लिए कुछ खास इमोजी को शेयर किया है. जो उनके चाहने वालों को बेहद पसंद आ रही है. एक्टर के पोस्ट पर जहां उनके पिता डायरेक्टर बोनी कपूर ने कमेंट बॉक्स में हार्ट इमोजी शेयर कर उन्हें प्यार दिया है तो, वहीं कई लोगों ने ये कहा कि वह नेचर के बीच जाकर बेहद प्यारी लग रही हैं. फैंस हार्ट इमोजी और स्माइली फेस शेयर कर उनकी पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं.
बता दें कि 24 घंटे के अंदर जाह्नवी के पोस्ट को 783,353 लोगों ने लाइक किया है और हजारों लोगों ने कमेंट किया है.
लागातर शेयर कर रही हैं वेकेशन ट्रिप की फोटो
इससे पहले जाह्नवी कपूर ने अपने कुछ दोस्तों के साथ वेकेशन एन्जॉय करते हुए तस्वीर शेयर की थीं. आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं.अक्सर अपनी तस्वीर और वीडियो से फैंस को दीवाना बना लेती हैं. इसके अलावा उन्हें वेकेशन पर जाना बेहद पसंद है.
जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्में
काम की बात करें तो आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) आने वाले दिनों में फिल्म ‘ गुडलक जेरी’ , ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’. जाह्नवी को आखिरी बार 2021 की हॉरर-कॉमेडी ‘रूही’ मे राजकुमार राव और वरुण शर्मा के साथ देखा गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood actress, Janhvi Kapoor