फोटोशूट के पहले शॉट में जाह्नवी काफी खूबसूरत इंडियन ब्राइडल नजर आ रही हैं. अदाकारा के इस लहंगे को फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया है. गले में हैवी चोकर, अंगूठियां, ढेर सारे सोने की चूड़ियाँ, हेवी मांगटीका और नाक में नथ पहने हुए वह वाकई में प्यारी लग लग रही हैं. (फोटो साभार @khushmag/instagram)