मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ हाल ही में क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और उनकी फार्मासिस्ट पत्नी विनी रमन (Vini Raman) की वेडिंग सेलिब्रेशन पार्टी में पहुंची थीं. जहां दोनों ने खूब मस्ती की. सोशल मीडिया पर ग्लेन मैक्सवेल की वेडिंग पार्टी के वीडियोज छाए हुए हैं. अनुष्का और विराट के साथ ही इस पार्टी में उनके साथ साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) और उनकी पत्नी इमारी (Imari) और अन्य क्रिकेटर और उनके परिवार भी शामिल हुए थे.
फाफ डु प्लेसिस की पत्नी इमारी ने सोशल मीडिया पर इस वेडिंग पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ग्रीन कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद जिस चीज पर सबकी खासकर अनुष्का शर्मा की फैंस की निगाहें जा टिकीं, वह थी इमारी की साड़ी. ग्लेन मैक्सवेल की वेडिंग पार्टी में फाफ डु प्लेसिस ने जहां रेड कुर्ता और पायजामा पहना था, वहीं इमारी ग्रीन कलर कलर की चंदेरी साड़ी पहनकर पहुंची थीं, जिसमें गोल्डन बॉर्डर था.
पत्नी इमारी के साथ ग्लेन मैक्सवेल की वेडिंग पार्टी में पहुंचे प्लेसिस
इमारी और फाफ डु प्लेसिस के साथ इनके बच्चे भी इस पार्टी में पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर इमारी की ये तस्वीरें छाई हुई हैं. इमारी का यह लुक देखकर जहां उनके कुछ फॉलोअर उनके ट्रेडिशनल लुक की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ उनकी साड़ी पर कॉमेंट कर रहे हैं, जो कि अनुष्का शर्मा की उस ग्रीन साड़ी से काफी मिलती-जुलती है जो उन्होंने 2018 में एक इवेंट में पहनी थी.
फाफ डु प्लेसिस और बच्चों के साथ इमारी. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @imagesbyimari)
अनुष्का ने 2018 में पहनी थी सेम साड़ी
दरअसल, अनुष्का शर्मा ने सेम चंदेरी साड़ी 2018 में मुंबई में आयोजित प्रियदर्शिनी एकेडमी ग्लोबल अवॉर्ड के 34th संस्करण में स्मिता पाटिल पुरस्कार से सम्मानित होने के दौरान पहनी थी. ऐसे में इमारी को इस साड़ी में देखने पर यूजर उनसे पूछ रहे हैं कि क्या यह वही साड़ी है जो अनुष्का ने पहनी थी. एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा- ‘आपने ये साड़ी कहां से ली? ये अनुष्का की है ना?’
अनुष्का के एक अन्य फैन ने इमारी की साड़ी पर कॉमेंट करते हुए लिखा- ‘रुको, क्या ये अनुष्का शर्मा की साड़ी है?’ एक और यूजर ने लिखा- ‘साड़ी अनुष्का शर्मा से ली है ना.’ अनुष्का के और कई अन्य फैंस ने इमारी की साड़ी को लेकर सवाल किए हैं. बता दें, मैक्सवेल की वेडिंग पार्टी में अनुष्का शर्मा पिंक सूट पहनकर पहुंची थीं. वहीं विराट कोहली ने काला कुर्ता-पायजामा पहना था. जहां, विराट अपने क्रिकेटर दोस्तों के साथ पुष्पा के सॉन्ग Oo Antava पर धमाल मचाते नजर आए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anushka sharma, Bollywood news, Faf du Plessis
FIRST PUBLISHED : May 01, 2022, 14:24 IST