शेखर कपूर (Shekhar Kapoor) लेखक और उपन्यासकार अमीश त्रिपाठी की किताब ‘The immortals of melhua’ पर वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं. इस सीरीज का अनाउंसमेंट फिल्ममेकर-डायरेक्टर शेखर ने मार्च में ही किया था. हालांकि अब वह इसके किरदारों की खोज में जुट गए हैं. खबर है कि शेखर इस सीरीज की कास्टिंग प्रोसेस को काफी तेजी से फाइन करना चाहते हैं . ताजा रिपोर्ट की मानें तो, शेयर ने सीरीज में ‘सती’ के रोल के लिए एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और कृति सैनन (Kriti Sanon) से संपर्क किया है.
एक न्यूज पोर्टल की खबर के मुताबिक इस वेब सीरीज में शिव की पत्नी सती का रोल बेहद अहम है. इसलिए शेखर कपूर किसी दमदार अभिनेत्री को कास्ट करना चाहते हैं. शेखर ने इस रोल को लेकर श्रद्धा कपूर और कृति सैनन से बात की है.
श्रद्धा कपूर और कृति सैनन का स्क्रीन टेस्ट हो चुका
रिपोर्ट के मुताबिक ‘The immortals of melhua’के लिए शेखर, श्रद्धा कपूर और कृति सैनन के साथ पिछले 2 महीने से संपर्क में हैं. इन दोनों एक्ट्रेस का लुक टेस्ट भी हो चुका है. शेखर ने इनके साथ कहानी और किरदार पर विस्तार से चर्चा भी की है.
शिवा की तलाश भी जारी
इस वेब सीरीज की शूटिंग के लिए लंबी डेट्स चाहिए, इसलिए दोनों ही एक्ट्रेस के डेट्स के इश्यू का भी ध्यान रखा जा रहा है. इसके अलावा सती की कास्टिंग शिवा पर भी निर्भर करता है. शिवा का रोल कौन प्ले करेगा, ये भी एक अहम सवाल है. शिवा की तलाश भी जोर-शोर से की जा रही है. इस वेब सीरीज की शूटिंग कब से शुरू हो रही है, फिलहाल इसके बारे में किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है.
श्रद्धा-कृति अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं
श्रद्धा कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो, लव रंजन की एक अनटाइटल्ड फिल्म में रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी, इस फिल्म में बोनी कपूर और डिंपल कपाड़िया भी महत्वपूर्ण रोल में हैं. वहीं कृति सैनन की बात करें तो टाइगर श्रॉफ के साथ ‘गणपत: पार्ट 1’ में तो वरुण धवन के साथ ‘भेड़िया’ में नजर आएंगी. इसके अलावा कृति ‘आदिपुरुष’ में प्रभास के साथ दिखेंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kriti Sanon, Shekhar Kapoor, Shraddha kapoor