कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)’ की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसका हाल ही में टीजर रिलीज किया गया था. मेकर्स अलग-अलग मोशन पोस्टर के जरिए दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ाने में लगे हैं. अकेले टीजर में कार्तिक की एंट्री से ही फैंस दीवाने हो गए थे. फैंस अपने उत्साह को रोक भी नहीं पाए थे कि अब एक और नया पोस्टर आ गया है और रूह बाबा हमेशा की ही तरह कूल लग रहे हैं, साथ ही चुड़ैलों के साथ काफी फ्रेंडली भी दिखाई दे रहे हैं.
कार्तिक ने अपनी हॉरर कॉमेडी के पोस्टर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह रूह बाबा के गेटअप में नजर आ रहे हैं और चुड़ैलों से घिरे हुए हैं. इस पोस्टर में एक्टर को खुशी से हाथ जोड़े हुए एक सोफे पर बैठे देखा जा सकता है, जबकि 4 अन्य भूतनियां उनके चारों ओर बैठी हैं और मंजुलिका उनके पीछे हवा में हैं. पोस्टर को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, “मिलिए मेरी सहेलियों से #रूहबाबा”.
आलिया भट्ट ने फिर शेयर कीं शादी की यादगार PHOTOS, प्यारी बिल्ली के साथ दिखीं एक्ट्रेस
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने एक बार फिर अपनी शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं जो कुछ ही समय में वायरल हो गईं. एक तस्वीर में, आलिया भट्ट अपनी पालतू बिल्ली एडवर्ड के साथ खूबसूरत पोज दे रही हैं, जबकि अन्य तस्वीरों में आलिया मुस्कुराते हुए कैमरे की ओर देख रही हैं.
दिवंगत लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के पिता का नाम दीनानाथ मंगेशकर है. दीनानाथ मंगेशकर की कल 24 अप्रैल को 80वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर लता जी के सम्मान में ‘लता दीनानाथ मंगेशकर’ नाम का पुरस्कार शुरू किया गया है. पहला पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया जाएगा.
‘इंडियन आइडल’ फेम सायली कांबले को लगी मेंहंदी और हल्दी, सोशल मीडिया पर शेयर कीं तस्वीरें
शादियों का सीजन चल रहा है और अब ‘इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12)’ की सेकेंड रनर अप सायली कांबले (Sayli Kamble) कुछ ही दिनों में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और मंगेतर धवल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. इसकी जानकारी सायली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर कर दी. सिंगर के लिए प्री वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुके हैं. 22 अप्रैल को सायली की मेहंदी सेरेमनी (Sayali Mehndi Ceremony) हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
क्रिसमस 2023: शाहरुख खान की ‘डंकी’ के साथ-साथ अक्षय-टाइगर की ये फिल्म भी होगी रिलीज
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) जल्द ही ‘3 इडियट्स’ के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की एक फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में एक्टर ने इस बात का ऐलान किया था, जिसके बाद से फैंस में भी खुशी का माहौल है. इस फिल्म का टाइटल होगा- ‘डंकी (Dunki)’. इसी के साथ, शाहरुख ने यह भी बताया था कि यह फिल्म 2023 में क्रिसमस पर रिलीज होगी. दिलचस्प बात यह है कि यही तारीख टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के लिए भी पहले से ही लॉक है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Entertainment, Entertainment news.