मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपने स्टाइलिश अवतार को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी उनके लुक्स छाए रहते हैं. इस बीच बेबो (Bebo) का एक एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करीना कपूर अपने बड़े बेटे तैमूर (Taimur Ali Khan) के साथ नजर आ रही हैं. हमेशा की तरह, करीना इस दौरान केजुअल लेकिन स्टाइलिश अवतार में स्पॉट हुईं. हालांकि, करीना के साथ ही उनके लाडले तैमूर का अंदाज भी देखने लायक था.
करीना कपूर खान और तैमूर अली खान का ये वीडियो मुंबई के बांद्रा स्थित एक जापानी रेस्टोरेंट के बाहर का है, जिसमें करीना ब्लू डेनिम और ब्लैक गूची (Gucci) टी-शर्ट में नजर आ रही हैं. वहीं करीना और सैफ के लाडले तैमूर लाइट ब्लू शर्ट और क्रीम कलर के पैंट में बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं. वीडियो में करीना काफी अच्छे मूड में नजर आ रही हैं. हालांकि सारा अटेंशन तैमूर ले गए.
मॉम करीना संग तैमूर ने भी दिए पोज
तैमूर ने भी इस दौरान मॉम करीना कपूर खान के साथ खूब पोज दिए. तैमूर और करीना का ये वीडियो करीना के फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. कई यूजर वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने करीना के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘लगता है करीना इन दिनों बेहद खुश हैं.’ एक अन्य यूजर ने कॉमेंट किया- ‘करीना अचानक से पैप्स को देखकर स्माइल कैसे करने लगीं. वरना अक्सर तो ऐसा ही लगता है कि वह कुछ फोटोग्राफर्स को खा जाएंगीं.’
वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि तैमूर काफी थके हुए लग रहे हैं. पैप्स को बच्चे को अकेले छोड़ देना चाहिए. वहीं कुछ तैमूर के स्टाइलिश अवतार की तारीफ कर रहे हैं. करीना कपूर खान बीते दिनों रणबीर कपूर की शादी में अपने लुक को लेकर चर्चा में थीं. भाई की शादी में करीना कपूर ने खूब मस्ती की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |