करण जौहर (Karan Johar) फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने फिल्ममेकर होने के साथ-साथ एक सफल सिंगल फादर भी हैं. फिल्मी दुनिया की तमाम भागदौड़ के बीच भी करण अपने जुड़वा बच्चों रूही जौहर (Roohi Johar) और यश जौहर (Yash Johar) के लिए वक्त निकाल ही लेते हैं. सोशल मीडिया पर करण अक्सर अपने बच्चों के नटखटपन से भरे वीडियो शेयर करते रहते हैं.
करण जौहर ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी नन्हीं सी बेटी रूही जौहर अपनी वीडियोज की फैन है और उन्हें इंटरनेट पर सर्च करती रहती है. करण को अपनी 5 साल की बच्ची की ये हरकत हैरान करती है. एक 5 साल के बच्चे को खुद पर अभी से इतना भरोसा हो गया है.
लॉकडाउन में शुरू हुआ था VIDEO बनाने का सिलसिला
हाल ही में सोशल मीडिया स्टार Janice ने जब करण जौहर से पूछा कि क्या उन्हें अपने बच्चों का हमेशा कैमरे के सामने आना ठीक लगता है जबकि दूसरे सेलेब्स अपने बच्चों को लेकर प्राइवेसी बरतते हैं. इस पर करण ने जवाब दिया कि ‘मुझसे अक्सर कहा जाता है कि बच्चों को काला टीका लगा लो, नजर लगती है. इसके बाद कुछ सोचते हुए फिल्ममेकर कहते हैं कि सच बताऊं तो ये सब लॉकडाउन के दौरान शुरू हुआ, क्योंकि हम सब घर पर मौजूद थें और करने के लिए कुछ था नहीं..तो मैंने एक वीडियो बनाया और उसे डाल दिया और मैंने सोचा कि बच्चे क्यूट होते हैं तो बहुत मजा आएगा’.
रूही की आदत करण को करती है हैरान
करण ने आगे कहा कि ‘लेकिन अब मैं आपको बताना चाहता हूं कि ये अजीब और मजेदार बात हो गई कि रूही को अब अपने वीडियोज की आदत हो गई है. तो अब वह यूट्यूब पर जाती है और वहां रूही जौहर टाइप करती है और पॉप आउट हो जाती और उसे ही देखती रहती है…ये देखकर मुझे लगता है कि ये तो गड़बड़ हो गया’.
बता दें कि करण जौहर ने साल 2017 फरवरी में सेरोगेसी से दो जुड़वा बच्चे यश और रूही के पिता बने थे. करण ने बेटी रूही का नाम अपनी मां हीरू के नाम पर रखा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Karan johar, Yash, Yash and Roohi