बॉलीवुड हस्तियां अक्सर ऑनलाइन ट्रोलिंग और नेगेटिवी का शिकार हो जाती हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर लोग एक्ट्रेसेस को अलग- अलग कारणों से ट्रोल करते हैं. जहां कुछ एक्ट्रेसेस ट्रोल्स पर ध्यान नहीं देतीं, वहीं अब ‘धूम’ गर्ल (‘Dhoom’ girl ) ईशा देओल (Esha Deol) ने गांधीगिरी दिखाते हुए ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब (Esha Deol hits back at trolls) दिया है, जिन्हें हाल ही में उनके नए हेयरस्टाइल को ट्रोल किया था.
ईशा देओल (Esha Deol) ने अपनी नाराजगी को सोशल मीडिया (Social Media) पर जाहिर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट लिखकर गांधीगिरी में अपनी जवाब (Esha Deol hits back at trolls) पेश किया है.
ईशा देओल ने ऐसे जाहिर की नाराजगी
एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मुंबई में मेरी आगामी फिल्म के एक्शन सीन की शूटिंग करने के बाद मैं मेरी वैनिटी वैन के पास जा रही थी. इस दौरान मेरी वीडियो बना ली गई और फिर मैंने देखा, मेरे वीडियोज वायरल हो रहे हैं और मेरे लुक के लिए मुझे ट्रोल किया जा रहा है. मेरे बालों की बात करूं तो मैं एक्शन सीन करने के दौरान कठिन परिश्रम कर रही थी. इसके चलते मेरे बाल खराब हो गए थे और हां, अगर मैं मेरे भाई बॉबी देओल की तरह दिखती हूं, तो मैं आपके कॉन्प्लीमेंट के लिए आपको धन्यवाद देती हूं.’
ईशा देओल ने ट्रोल्स को दिया जवाब.
एक्सन सीन के बाद पैपराजी ने शूट किया था वीडियो
जिस वीडियो की एक्ट्रेस बात कर रही हैं, दरअसल उसको एक पैपराजी ने एक्शन सीन के बाद शूट किया था, जिसमें वह काफी थकी हुईं नजर आ रही थीं और उनके बाल काफी मैसी हो रखे थे. इस वीडियो को वायरल होने के बाद कई लोगों ने उनकी तुलना उनके भाई बॉबी देओल से कर दी थी, जिससे वह दुखी हो गईं.
ईशा देओल का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो ईशा देओल हाल ही में वेब सीरीज ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ में देखा गया था, जिसमें उनके साथ अजय देवगन और राशि खन्ना भी नजर आए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bobby Deol, Esha deol
FIRST PUBLISHED : April 29, 2022, 07:44 IST