आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हाल ही में रणबीर कपूर से शादी कर कपूर खानदान की बहू बनी हैं. दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) अपने बेटे के सिर पर सेहरा बंधा देखना चाहते थे लेकिन आलिया-रणबीर की शादी से पहले ही 30 अप्रैल 2020 को दुनिया को अलविदा कह गए. ऋषि कपूर भले ही शादी में नहीं थे लेकिन कपूर फैमिली ने उन्हें हर मौके पर याद किया. अगर शादी पर होते तो अपनी आदत के अनुसार इकलौते बेटे की शादी में जमकर मस्ती करते. खैर होनी को कौन टाल सकता है, लेकिन आज उनकी पुण्यतिथि पर पूरा कपूर खानदान शोकाकुल है. ऐसे आलिया भी उन्हें याद कर भावुक हो रही हैं.
ऋषि कपूर की पुण्यतिथि पर उनकी वाइफ बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. आज का दिन इस फैमिली के लिए काफी दुखद है. ऋषि कपूर ना सिर्फ एक महान कलाकार थे बल्कि एक अच्छे पति, पिता और इंसान भी थे. इसलिए उनके साथ बिताए पलों को भुला पाना किसी के लिए आसान नहीं है.
आलिया को आई ऋषि कपूर की याद!
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के रिलेशनशिप को ऋषि कपूर ना सिर्फ जानते थे बल्कि आलिया को बेहद प्यार भी करते थे. पूरी फैमिली के साथ कई बार आलिया समय बिताती थीं. अब आलिया उनकी ऑफिशियली बहू बन गई हैं. ऋषि की पुण्यतिथि पर आलिया को भी अपने ससुर के साथ बिताए दिनों की याद आ गई.
आलिया ने ऋषि कपूर के साथ बिताए दिनों की यादें शेयर की
ऋषि कपूर की बहू आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ब्लैक एंड व्हाइट पुरानी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में आलिया अपने सास-ससुर और पति के साथ दिख रही हैं. ऋषि कपूर, नीतू कपूर और रणबीर कपूर के साथ आलिया बेहद खुश नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में अपने होने वाले सास-ससुर के साथ उनकी शानदार बॉन्डिंग भी नजर आ रही है. इस तस्वीर को शेयर कर आलिया ने लिखा ‘हमेशा…और सदा के लिए’. इसके साथ ही हार्ट इमोजी शेयर की है.
(फोटो साभार: aliaabhatt/Instagram)
महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी आलिया भट्ट को ऋषि कपूर अपनी बेटी की तरह मानते थे. उन्हें बेटे रणबीर कपूर की दुल्हनिया के रुप में देखना भी चाहते थे. आलिया का नेचर उन्हें बहुत पसंद था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alia Bhatt, Neetu Kapoor, Ranbir kapoor, Rishi kapoor
FIRST PUBLISHED : April 30, 2022, 15:22 IST