मुंबईः रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी के बाद अब इनके वेडिंग लुक के चर्चे जोरों पर हैं. खासकर आलिया भट्ट के वेडिंग लुक की खूब बातें हो रही हैं. आलिया ने अपनी शादी पर बाकि की दुल्हनों से बेहद अलग लुक अपनाया था. चटकीले और गहरे रंगों की जगह उन्होंने अपनी शादी के लिए सब्यसाची की डिजाइन की आइवरी साड़ी पहनी थी और अपने लुक को हैवी ज्वेलरी, खुले बाल और दुपट्टे के साथ कम्प्लीट किया था. आलिया का लुक सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर पहले उनकी तुलना कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से हुई और अब दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से आलिया के वेडिंग लुक की तुलना हो रही है.
रणबीर आलिया की वेडिंग फोटोज सामने आने के बाद सिर्फ इनके वेडिंग लुक की ही नहीं, दूसरी चीजों पर भी यूजर्स ने ध्यान दिया है. दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी और आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की शादी में ऐसी कई समानताएं हैं जिसकी चर्चा हो रही है. शादी की तस्वीरों से लेकर डेट और वेडिंग आउटफिट सब लोगों की नजर में आ गया है.
14 अप्रैल-14 नवंबर शादी की डेट
सोशल मीडिया पर रणबीर-आलिया और रणवीर-दीपिका का एक कोलाज शेयर किया गया है. जिसमें पहली तस्वीर में दोनों की वेडिंग डेट मेंशन की गई है. दरअसल, रणवीर और दीपिका की वेडिंग डेट भी आलिया और रणबीर की वेडिंग डेट की तरह 14 ही है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने जहां 14 अप्रैल 2022 को एक-दूसरे का हाथ थामा, वहीं रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 14 नवंबर 2018 को शादी की थी.
सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह-दीपिका पादकोण और रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की वेडिंग फोटोज के कोलाज शेयर किए जा रहे हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @ranpikaskids)
रणबीर-आलिया के वेडिंग फोटोशूट का फ्रंट फेसिंग पोज भी रणवीर-दीपिका से मिलता-जुलता है. शेंपेन पीते हुए दोनों कपल की तस्वीरों की तुलना हो रही है और खासकर आलिया भट्ट के वेडिंग आउटफिट और दीपिका पादुकोण के रिसेप्शन लुक में भी समानता देखने को मिल रही है. जिस तरह आलिया ने अपने साड़ी लुक को दुपट्टे के साथ कम्प्लीट किया है, वैसा ही लुक दीपिका पादुकोण ने अपने रिसेप्शन में रखा था.
आलिया भट्ट ने की कंगना रनौत की कॉपी? (फोटो साभार: kanganaranaut/aliaabhatt/Instagram)
कंगना से भी हो चुकी है तुलना
इससे पहले कंगना रनौत के लुक से भी आलिया भट्टे के वेडिंग लुक की तुलना हो चुकी है. आलिया ने अपनी शादी में जो साड़ी पहनी, उससे मिलती-जुलती सब्यसाची की डिजाइन की साड़ी कंगना रनौत पहले ही अपने भाई अक्षत के वेडिंग रिसेप्शन में पहन चुकी हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने इसकी तस्वीरें भी शेयर की थीं. जिसमें उन्होंने सब्यसाची को भी टैग किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alia Bhatt, Deepika padukone, Ranbir kapoor