बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आज 34 बरस (Happy Birthday Anushka Sharma) की हो चुकी हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर फैंस के साथ उनके दोस्त भी उन्हें बधाई दे रहे हैं. अनुष्का के दोस्त और एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने भी उन्हें खास अंदाज बर्थडे विश किया है. उन्होंने बर्थडे गर्ल के साथ अपनी तस्वीर का एक कोलाज शेयर किया है. बर्थडे विश करने का एक्टर का ये अंदाज अनुष्का को ही नहीं फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है.
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के बर्थडे पर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर शेयर की, पहले तो लोग उसे देख कंफ्यूज हो गए, लेकिन तस्वीर के साथ लिखे कैप्शन को देखने के बाद लोग समझे कि आखिर माजरा क्या है.
अर्जुन कपूर ने शेयर किया अनुष्का के साथ कोलाज
दरअसल, अर्जुन कपूर ने दो तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है, जिसमें एक तस्वीर पर अनुष्का और दूसरी में अर्जुन गार्डन में लेटे हुए हैं. अर्जुन से अच्छे से जानते हैं कि कि बर्थडे गर्ल अनुष्का नेचर लवर हैं तो इसीलिए उन्होंने नेचुरल अंदाज में एक्ट्रेस को विश किया है.
तस्वीर के साथ लिखा खास कैप्शन
तस्वीर के साथ कैप्शन लिखाते हुए एक्टर ने लिखा- ‘मेरा नेचर ये है कि मैं इंडिया की सबसे अफनी नेचर गर्ल अनुष्का शर्मा को एक नैचुरल अंदाज से विश करूं उसके बर्थडे पर वो भी फूल पत्ती और बहुत सारे फूल, पत्ती और बहुत सारे पेड़ पौधों के बीच रहकर. आपको बेस्ट लाइफ मिले अनुष्का शर्मा. आपके जैसी और कोई नहीं है.’
बर्थडे गर्ल ने किया रिएक्ट
कॉमेंट सेक्शन में भी ढेरों फैंस ने अनुष्का शर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. अर्जुन का पोस्ट देखने के बाद अनुष्का शर्मा ने कॉमेंट करते हुए लिखा- ‘मुझे पता है कि यह तस्वीर पहले से ही आपके फोटो एलबम में थी.’
‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगी अनुष्का
आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा इन दिनों फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ की तैयारी में लगी हुई है. फिल्म में अनुष्का लीड रोल में नजर आने वाली है. अनुष्का की आखिरी फिल्म ‘जीरो’ 2018 में रिलीज हुई थी. इसके बाद अनुष्का शर्मा ने कोई फिल्म साइन नहीं की थी. विराट कोहली से शादी के बाद अब वो एक बेटी वामिका की मां भी हैं
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anushka sharma, Arjun kapoor
FIRST PUBLISHED : May 01, 2022, 12:48 IST