‘Thar’ Trailer Release: अनिल कपूर (Anil Kapoor) और उनके बेटे हर्षवर्धन कपूर (Harshvardhan Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘थार (Thar)’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और रिलीज के साथ ट्रेलर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फिल्म के ट्रेलर में हर्षवर्धन कपूर और अनिल कपूर दोनों ही एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं. लोगों को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है.
फिल्म ‘Thar’ के ट्रेलर में बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ एक्शन मोड में दिखे अनिल कपूर, देखें VIDEO
फिल्म में अनिल और हर्षवर्धन के साथ फातिमा सना शेख भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं. फिल्म के ट्रेलर को ही देखकर पता चलता है कि यह फिल्म ओटीटी पर दर्शकों का जमकर मनोरंजन करने वाली है.
‘KGF 2’ की सफलता पर संजय दत्त ने बताया, हिंदी और साउथ इंडस्ट्री में क्या है अंतर?
यश स्टारर ‘KGF-2’ (Yash starrer ‘KGF-2’) को जबरदस्त ओपनिंग मिली है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. कई राज्यों में फिल्म के शो हाउसफुल जा रहे हैं. ट्रेड एनलिस्ट मनोबाला विजयबालन के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने 4 दिनों में ही करीब 552 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. संजय दत्त (Sanjay Dutt) केजीएफ 2 में अहम किरदार में हैं. उन्होंने फिल्म में ‘अधीरा’ की भूमिका निभाई है. ‘अधीरा’ के लुक ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा.
आलिया की शादी में बड़े भाई राहुल भट्ट ने दबाए महेश भट्ट के पैर, तो फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt) ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 14 अप्रैल को शादी कर ली. इस नए कपल को उनके फैंस समेत बॉलीवुड के लगभग सभी स्टार्स जमकर बधाइयां दे रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इस समय आलिया-रणबीर की शादी की तस्वीरों का कब्जा है, जिस पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं. इस बीच एक और ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर तो फैंस और भी इम्प्रेस हो गए.
शिल्पा शेट्टी ने शुरू किया खुद का VFX स्टूडियो एसवीएस, कहा- ‘मैं इसके महत्व को समझती हूं’
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने वीएफएक्स (VFX) उद्योग के दिग्गज संदीप माने के साथ हाथ मिलाया है, जो उनकी कंपनी एसवीएस के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं. वीएफएक्स के क्षेत्र में 15 वर्षों से अधिक के करियर के साथ संदीप माने एक बहुत ही प्रतिभाशाली वरिष्ठ टीम के साथ एक विशाल अनुभव लेकर आए हैं. उन्होंने ‘बाहुबली 2’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’, ‘सिम्बा’, ‘दंगल’, ‘हाउसफुल 3’, ‘गोलमाल अगेन’ और कई अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है.
वरुण धवन लखनऊ में कर रहे हैं ‘बवाल’ की शूटिंग, फिल्म के सेट से लीक हुआ उनका जबरदस्त लुक
निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने हाल ही में एक जबरदस्त कास्टिंग का ऐलान किया था और नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित लव स्टोरी ‘बवाल (Bawal)’ के लिए वरुण धवन (Varun Dhawan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को उसके लिए फाइनल किया था. ऐसे में यह पहली बार है कि वरुण और जाह्नवी, दोनों को एक दूसरे के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते देखा जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Entertainment, Entertainment news.