अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म (रनवे 34) के प्रमोशन में लगे हुए हैं. फिल्म प्रमोशन के लिए वह हाल में ‘द कपिल शर्मा शो’ में बतौर गेस्ट शामिल हुए. इस वीकेंड टीवी पर इसका प्रसारण भी होगा. हालांकि मेकर्स ने शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस प्रोमो में कपिल और अजय के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग देखा जा सकती है. दोनों साथ में मस्ती करते हुए नजर आए.
वीडियो के शुरुआत में कपिल शर्मा रनवे की कास्ट अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, अंगीरा धर और आकांक्षा सिंह का वेलकम करते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद कपिल शर्मा, अजय की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं, “मैंने सूट-बूट में देखा इन्हें, तो मेरे को लगा कि अजय सर ने कहीं बैंक-वैंक को ज्वॉइन नहीं कर लिया…. बड़े हैंडसम लग रहे हो सर आज.”
कपिल शर्मा के इस मजाक पर अजय देवगन तंज कसते हुए कहते हैं, “तू ढंग के कपड़े तो पहनता नहीं है.. तो मैंने सोचा शो को ऊपर उठाने के लिए कुछ ढंग के कपड़े पहनकर आऊं.” अजय के इस जवाब स्टेज मौजूद सभी लोग और ऑडियंस जोर-जोर से हंसने लगती हैं. इसके बाद कपिल रकुल के लिए ‘ऐसे ना मुझे तुम देखो’ सॉन्ग गाने लगते हैं. इस दौरान रकुल शरमाने लगती हैं.
इसके बाद कपिल शर्मा अर्चना पूरण सिंह की तरफ से रकुल से एक सवाल करते हैं. वो कहते हैं, “रकुल आप फिल्म में को-पायलट बनी हैं. वो (अर्चना) बोलती हैं कि को-पायलट होता है, जब प्लेन पार्किंग में लगाते हैं, तो आपको भी पीछे खड़े होकर आने दे- आने दे करना पड़ता है.” कपिल की इस बात पर रकुल हंसने लगती हैं और अर्चना तालियां बजाते हुए नजर आती हैं.
वहीं, कृष्णा अभिषेक और कीकू शाराद स्कूल के बच्चे बनकर एंट्री लेती है. उनकी एंट्री से लोगो के चेहरे पर हंसी आ जाती है. दोनों के डांसिंग स्टाइल देखकर अजय देवगन भी काफी खुश नजर आते हैं. बता दें कि ‘रनवे’ 29 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajay Devgn, Kapil sharma