अजय देवगन (Ajay Devgn) ने कहा है कि बीते 30 सालों में बॉलीवुड में फिल्म बनाना कठिन हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि अब एक्टर्स और फिल्म मेकर्स पर ज्यादा दबाव है, क्योंकि आजकल लोगों के फीडबैक ज्यादा मिल रहे हैं. उन्हें अपने डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘रनवे 34’ की रिलीज का इंतजार है, जिसमें वे भी अभिनय कर रहे हैं. फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और अमिताभ बच्चन भी हैं.
अजय ने 1991 की फिल्म ‘फूल और कांटे’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद, उन्होंने कई सफल फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें ‘दिलवाले’ (1994), ‘इश्क’ (1997), ‘हम दिल दे चुके सनम’ (1999), ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ (2002) शामिल हैं. उन्हें ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ (2010) और ‘गोलमाल’ और ‘सिंघम’ सीरीज के लिए भी सराहा गया.
अजय देवगन: नए दौर में चीजें बदलीं
‘रनवे 34’ के प्रमोशन के दौरान ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में जब अजय से पूछा गया कि क्या 90 के दशक की तुलना में अब फिल्में बनाना आसान है? एक्टर ने जवाब दिया, ‘यह कठिन है, क्योंकि नए दौर में चीजें बदल गई हैं. अब हमारे पास फिल्मों को सपोर्ट करने वाली कंपनियां हैं और प्रोजेक्ट का बजट बढ़ रहा है. आपको वाकई में सतर्क रहना होगा कि आप पैसा बर्बाद न करें और समय पैसा है.’
फिल्म मेकिंग में पहले आता था ज्यादा मजा
वे आगे कहते हैं, ‘पहले, फिल्म मेकिंग में बहुत मजा आता था. हम थोड़े लापरवाह थे. फिल्म चलेगी या नहीं, इसका कोई प्रेशर नहीं था. कोई प्रमोशन नहीं था और कोई सोशल मीडिया नहीं था. इसलिए आपको पता नहीं था कि क्या हो रहा है.’
लोग देख रहे हैं दुनिया भर का सिनेमा
अजय की को-एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने कहा, ‘हर कोई क्रिटिक नहीं था.’ अजय ने सहमति जताते हुए कहा, ‘हां, आपके कुछ क्रिटिक थे. लेकिन अब, हर कोई क्रिटिक है. ‘दबाव’ बहुत ज्यादा हो गया है. आज हमें अपने काम पर ज्यादा ध्यान देना होगा. इंडस्ट्री क्वॉलिटी को लेकर बहुत सचेत हो गई है, क्योंकि दर्शक दुनिया भर का सिनेमा देख रहे हैं. ये अच्छी बात है, पर दबाव बढ़ गया है.’
बता दें कि ‘रनवे 34’ अजय देवगन के डायरेक्शन में बनी दूसरी फिल्म है. उन्होंने कहा, ‘रनवे 34 सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक हाई-ऑक्टेन थ्रिलर फिल्म है. यह कई वजहों से मेरे लिए खास है.’ यह फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajay Devgn, Bollywood news