प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने एक्टर आर माधवन (R Madhavan ) के बेटे वेदांत (Vedaant Madhavan) की तारीफ करते हुए एक पोस्ट लिखा है. अदाकारा ने वेदांत के डेनिश ओपन तैराकी में गोल्ड मेडल जीतने पर अपनी खुशी जताई है. बता दें कि वेदांत ने हाल ही में अंतराष्ट्रीय लेवल पर भारत का नाम रोशन किया है, जिसकी वजह से वेदांत की तारीफ हर कोई कर रहा है. बॉलीवुड सितारे भी आर माधन और उनकी वाइफ को बधाई देते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं.
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने अपने ट्विटर हैंडल पर माधवन के उस ट्वीट को रीट्वीट किया है, जिसमें एक्टर ने अपने बेटे की स्वीमिंग में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत पर खुशी जताई थी.
प्रीति जिंटा रीट्वीट करते हुए लिखा – “वाह! यह बेहद शानदार खबर है. बधाई हो आर माधवन और सरिता बिरजे. वेदांत को इस तरह साइन करते हुए देखकर मैं भी बहुत खुश. भगवान उन्हें हमेशा और अधिक सफलता, खुशी, प्यार और प्रकाश प्रदान करें. आप दोनों ने उन्हें शानदार परवरिश दी है.ब्रावो ..जयहिंद.
प्रीति जिंटा का ट्वीट
सितारों ने भी माधवन और उनके बेटे को दे बधाई दी
आपको बता दें कि प्रीति जिंटा से पहले एक्टर अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, सिकंदर खेर और प्रिया मणि जैसे कई सितारों ने माधवन और उनके बेटे को बधाई दी थी. प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट किया, “वाह! बधाई हो वेदांत माधवन ! यह एक अद्भुत उपलब्धि है! पथप्रदर्शक बने रहो!”
अक्षय कुमार ने वेदांत की जीत पर अपनी खुशी जताते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने आर माधन के ट्रीट को रिट्वीट करते हुए लिखा था- ‘इन युवा लड़कों साजन और वेदांत ने हम सभी को गौरवान्वित किया है. मुझे यकीन है कि माता-पिता के रूप में यह एक अद्भुत एहसास है,अभिनेता माधवन को हार्दिक बधाई’.
आर माधवन का ट्वीट
बेटे की जीत पर बेहद खुश हैं आर माधवन
बता दें कि आर माधवन हमेशा अपने बेटे की जीत पर खुशी जताते हैं. वह गर्व से फूल जाते हैं जब उनका बेटा तैराकी के क्षेत्र में इंटरनेशनल लेवल पर उनका नाम रौशन करता है. बेटे की जीत के बारें में जानकारी देते हुए एक्टर ने लिखा- ‘आप सभी के आशीर्वाद और ईश्वर की कृपा से साजन प्रकाश और वेदांत माधवन ने कोपेनहेगन में द डेनिश ओपन में भारत के लिए क्रमशा: स्वर्ण और रजत पद जीता. कोच प्रदीप सर, SFI, ANSA को धन्यवाद’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Preity zinta, R Madhavan