अक्षय कुमार और राधिका मदान ने साल 2020 में आई तमिल फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म में अक्षय कुमार और राधिका मदान लीड रोल में होंगे. इसे सुधा कोंगरा डायरेक्ट करेंगी. मुहूर्त शॉट के लिए शूटिंग शुरू करने से पहले अक्षय और राधिका ने पूजा की और नारियल फोड़ा. इसका एक वीडियो अक्षय और राधिका, दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में अक्षय और राधिका अलावा डायरेक्टर सुधा भी हैं.
वीडियो में राधिका मदान को अपने किरदार वाले लुक में देखा जा सकता है. उन्होंने लाल साड़ी पहनी हुई है और बालों को चुटिया में बांधा हुआ है, जो उनके कंधे से आगे की तरफ दिख रही है. जबकि अक्षय को क्लैपबोर्ड पकड़े और ग्रे टी-शर्ट और कैजुअल पैंट में देखा जा सकता है. यह वीडियो स्लो मोशन में शूट किया गया है.
राधिका मदान को मुस्कुराते हुए नारियल फोड़ते हुए देखा जा सकता है. वह एक ही बार में नारियल के दो टुकड़े कर देती हैं. अक्षय उकी पीठ थपथपाते हैं जबकि सुधा ताली बजाती हुईं दिख रही हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लथा., “पवित्र नारियल को फोड़ने और हमारे दिल में एक छोटी-सी प्रार्थना के साथ, हम अपनी अभी तक अनटाइटल फिल्म की शूटिंग शुरू की, जो कि सपने और इसकी शक्ति के बारे में है.”
अक्षय कुमार ने फैंस से इस अनटाइटल फिल्म के नाम के सजेशन भी फैंस और फॉलोवर्स ने मांगे हैं. उन्होंने आगे लिखा,“अगर आपके पास कोई टाइटल सुझाव है, तो शेयर करें और हां, आप अपनी शुभकामनाएं भी भेजें.” इसी कैप्शन को राधिका ने अपने विचारों के साथ शेयर किया है. उन्होंने फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट भी जताई है.
राधिका मदान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “इस जर्नी का हिस्सा बनकर बहुत ही अद्भुत और गर्वित महसूस कर रही हूं.” बता दें कि ‘सोरारई पोटरु’ की कहानी सुधा कोंगरा ने ही लिखी और इसे डायरेक्ट भी किया. फिल्म में सूर्या और अपर्णा बालमुरली ने लीड रोल निभाए थे. यह फिल्म एयर डेक्कन के संस्थापक जीआर गोपीनाथ की रियल लाइफ पर बेस्ड एक काल्पनिक कहानी है. इसे 93वें ऑस्कर के लिए भी चुना गया था लेकिन शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना सकी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akshay kumar, Radhika Madan