राशिफल : कैसा रहेगा आपका आज का दिन (13 फरवरी 2019)

मेष - अहंकार से बचना होगा, सर्वजनिक कार्यों से बचे , अपमान हो सकता है. बचकर चले.आलोचना से बचें।
वृष - दुर्घटना के योग बनते दिखलाई दे रहे है , वाहन सावधानी पूर्वक चलाये. सावधान रहें।जल्दबाजी न करें।
मिथुन - आध्यात्मिक अभिरुचि बढेगी, सज्जनों से मेलमुलाकत से आनंद की प्राप्ति होगी, दिन शुभ है।भगवान का स्मरण करें।
कर्क - अपरिचितों से अपमान हो सकता है, स्वयम का ध्यान रखे, मन में गहरी चोट लगेगी सतर्कता आवश्यक है।
सिंह - दिमाग में अज्ञात भय बना रहेगा, लापरवाही से हानि होंगी, जो दिमाग में है करने से भला होगा। योजनाओं को गुप्त रखे।
कन्या - आज का दिन आपके लिए बहुत ही सफलता देनेवाला होगा, काम काज की व्यस्तता थकान देगी। कार्यों को समय पर निपटाए।
तुला - कार्यों में विघ्न आने से आप परेशान हो सकते है, सफलता में विलम्ब होगा, कोई बात दिल से न लगाये। नेकी कर दरिया में डाले।
वृश्चिक - पुरुषों के लिए कुछ करने का दिन है, महिलाओं के लिए आज का दिन शुभ सन्देश लेकर आएगा। दान- पुण्य करना लाभकारी होगा .
धनु - काम का बोझ मानसिक परेशानी देगा, दूसरों का भला करना आपको परेशानियों में डाल सकता है। सावधानी रखे .
मकर - वित्तीय संतुलन बिगड़ेगा , धन की चिंता बनेगी, खर्च की अधिकता आपको विचलित कर सकती है।समुचित निर्णय ले।
कुम्भ - आज का दिन आपके लिए शुभ है, माता- पिता की सेवा में दिन बीतेंगा, आत्म शांति बनी रहेगी. कुलदेवता का स्मरण करें।
मीन - मांगलिक काम बनेगे, सोना-चांदी खरीदने से लाभ होगा, व्यापार / रोजगार में सफलता मिलेगी। अन्नदान करें।